बरेलीः यूपी में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले कांग्रेस की ओर से महिला मैराथन(women marathan) के जरिए सूबे के महिला वर्ग को साधने का प्रयास किया गया. बीते दिनों कई जिलों में पार्टी की ओर से महिला मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था. इसी कड़ी में आज बरेली में मैराथन का आयोजन किया गया. लेकिन बीच मैराथन अचानक लड़कियां भरभराकर गिर पड़ी. जिसका वीडियो सामने आया है. कांग्रेस पार्टी अपना नारा ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ को बढ़ावा देने के लिए पार्टी ने मैराथन का आयोजन तो किया, लेकिन सियासी लाभ में बेटियों की जान खतरे में डाल दी. दरअसल, बरेली में कांग्रेस ने मैराथन दौड़ का आयोजन किया था. लेकिन इस दौरान भगदड़ मच गई. इतना ही नहीं कई लड़कियां दबकर जख्मी भी हो गईं. वीडियो में लड़कियों की चीख पुकार साफ सुनी जा सकती है.
कांग्रेस पार्टी की मैराथन में आगे निकलने की होड़ में गिरकर दबी लड़कियों के मामले में बरेली के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह (District Magistrate Manvendra Singh) ने जांच के आदेश दिए हैं. सिंह ने पूरे मामले की जांच बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय को दी है और शाम तक जांच कर उन्हें बताने को कहा है और जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
बरेली के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आया है, जहां एक पार्टी की ओर से मैराथन का आयोजन किया था, जहां इस तरह की घटना हुई है तत्काल पूरे मामले की जांच सिटी मजिस्ट्रेट को आदेश दिया है. पूरे मामले की जांच कर शाम तक जांच आख्या उपलब्ध कराने को कहा है. साथ ही उन्होंने कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन किया है तो जांच के बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.