उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी, जो हैं वे समय से आते नहीं - ओपीडी

उत्तर प्रदेश के बरेली में जिला अस्पताल की स्थिति दयनीय है. यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है, जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

etv bharat
बरेली जिला अस्पताल

By

Published : Feb 29, 2020, 7:57 AM IST

बरेली:उत्तर प्रदेश के बरेली में जिला अस्पताल में हर रोज हजारों मरीज बेहतर मेडिकल सुविधा के लिए आते हैं, लेकिन यहां आने के बाद मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. मरीजों का कहना है कि डॉक्टर समय से नहीं आते और वक्त से पहले चले जाते हैं, जिससे हमें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

जानकारी देते सीएमएस टीएस आर्या.

बरेली के जिला अस्पताल में हर रोज हजारों मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं, लेकिन यहां सुविधाओं की कमी है. जिला अस्पताल में कई विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं हैं और जो हैं वो समय से नहीं आते.

ओपीडी में आने वाले मरीजों का कहना है कि डॉक्टर समय पर नहीं आते और वक्त से पहले निकल जाते हैं, जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

वहीं सीएमएस टीएस आर्या ने बताया कि 46 डॉक्टरों वाले इस अस्पताल में फिलहाल 28 डॉक्टर हैं. चिकित्सकीय कमी को इन्हीं डॉक्टरों से पूरा किया जाता है.

ये भी पढ़ें-बरेली: व्यापार पर पड़ा कोरोना वायरस का असर, फीकी पड़ी व्यापारियों की होली

ABOUT THE AUTHOR

...view details