उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: मजदूरों की आपसी लड़ाई सीसीटीवी में हुई कैद, एक ने दूसरे को ट्रैक्टर से कुचला - बरेली क्राइम न्यूज

जिले के सुभाषनगर में दो मजदूरों की आपस में लड़ाई के बाद एक मजदूर ने दूसरे मजदूर पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

मजदूरों की आपसी लड़ाई सीसीटीवी में हुई कैद.

By

Published : Jul 3, 2019, 8:20 PM IST

बरेली: जिले के सुभाषनगर में दो मजदूरों की आपस में लड़ाई के बाद एक मजदूर ने दूसरे मजदूर की हत्या का प्रयास किया. पिंटू नाम के मजदूर ने दिनेश नाम के मजदूर पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

मजदूरों की आपसी लड़ाई सीसीटीवी में हुई कैद.

क्या है मामला-

  • मामला सुभाष नगर इलाके में गुरुद्वारे के पास का है.
  • दो मजदूर पिंटू और दिनेश की आपस में कहासुनी हो गई, बात इतनी बढ़ गई कि पिंटू ने ट्रैक्टर दिनेश के ऊपर चढ़ा दिया.
  • दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया, इलाज के लिए दिनेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • जब पिंटू ने दिनेश पर ट्रैक्टर चढ़ाया तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने ट्रैक्टर चालक पिंटू को घसीट लिया और उसकी जमकर पिटाई लगा दी.
  • ट्रैक्टर चढ़ाने से लेकर ट्रैक्टर चालक की पिटाई तक की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
  • घटना की जानकारी होने पर सुभाष नगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

हमको कुछ सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिनके आधार पर हमने सुभाष नगर पुलिस को वीडियो की जांच करने को कहा है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-अभिनंदन सिंह, एसपी सिटी, बरेली

ABOUT THE AUTHOR

...view details