बरेली :जिले में फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे पर काम कर रहे एक मजदूर को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. इसके बाद ट्रक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गया. दुर्घटना में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, दुर्घटना में घायल एक मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
तेज रफ्तार ट्रक ने पेड़ लगा रहे मजदूर को कुचला - सड़क दुर्घटना में एक की मौत
बरेली में नेशनल हाइवे पर काम कर रहे एक मजदूर को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस ने बताया कि नेशनल हाईवे टियूलिया पुल के पास मजदूर हाईवे के बीच बने डिवाइडर में पेड़ लगा रहे थे. तभी दिल्ली की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रक-ट्रॉली में टक्कर मार दी और एक मजदूर को कुचल दिया. दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक राकेश कुमार निवासी पिपरिया थाना शेरगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्राली में बैठे चंद्रपाल निवासी बल्लिया को गंभीर चोट लग गई. चंद्रपाल को टोल प्लाजा की एम्बुलेंस से इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे पढे़- चप्पल में इलेक्ट्रानिक डिवाइस लगाकर UPSSSC की परीक्षा दे रहा था अभ्यर्थी, धरा गया