बरेली :गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में लाल किला पर जो दुस्साहसिक कृत्य किसान आंदोलन के नाम पर प्रदर्शन के दौरान हुआ, उसका पुरजोर विरोध देशभर में हो रहा है. बरेली में भी शुक्रवार को किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इस मौके पर किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की, कि जो दिल्ली में किसानों का आंदोलन चल रहा है, उसे बाधित न किया जाए.
आंदोलन को बदनाम करने की हुई साजिश
इस अवसर पर किसान एकता संघ के बरेली और मुरादाबाद मंडल के प्रभारी डॉ रवि नागर ने इस मौके पर सरकार से मांग की, कि जो आंदोलन किसानों का चल रहा है, उसकी आड़ में कुछ लोगों ने माहौल को खराब करने की कोशिश की है. सरकार ऐसे लोगों को चिन्हित करे और उनके खिलाफ सख्त से सख्त दंडात्मक कार्रवाई करे. ताकि देश की एकता और अखंडता को कोई बाधित न कर सके.