बरेली: जिले में 2 फौजियों ने रुपयों के लिए एक रिटायर्ड फौजी का अपहरण कर लिया. वहीं यूपी पुलिस की मुस्तैदी के चलते अपहरणकर्ताओं के चंगुल से पुलिस ने फौजी को छुड़ा लिया और सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों में 2 फौजी भी शामिल हैं. पुलिस ने अपहरण में शामिल बोलेरो गाड़ी भी बरामद कर ली है.
- मामला जिले के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के गांव पिंडारी अभयचन्द्र का है.
- रिटायर्ड फौजी डालचंद्र गुरुवार रात के 12 बजे के एक शादी में शामिल होकर वापस अपने घर आए थे.
- रात में कुछ लोग बोलेरो गाड़ी में बैठकर आए और गेट पर खड़े होकर आवाज देने लगे.
- इसे सुनकर डालचंद्र बाहर निकल आए.
- बदमाशों ने उनसे रास्ता पूछा और फिर फौजी को जबरन बोलेरो गाड़ी में डाल लिया.
- फौजी की चीख पुकार सुनकर उसका बेटा बाहर आया और उसने अपनी बाइक से बदमाशों का पीछा किया.
इसके बाद फौजी के बेटे ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने भी बिना देरी किए बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने समय रहते अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया और फौजी को सकुशल बरामद कर लिया.