उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गर्लफ्रेंड पर कमेंट को लेकर माॅल में चले लात-घूंसे - fight for girl in mall

प्यार का नशा जब चढ़ता है तो न रात दिखती है न दिन. प्यार के चक्कर में बड़े-बड़े राजा-महाराजा तबाह हो गए. बीती रात इसी प्यार के नशे में दो गुटों के बीच शहर के बड़े मॉल में जमकर बवाल हो गया. गर्लफ्रेंड पर कमेंट करने को लेकर भरे माॅल लात-घूंसे चले. वहीं मौजूद सभी तमाशबीन बनकर मजा लेते रहे.

मॉल में मारपीट

By

Published : Feb 22, 2019, 9:48 PM IST

बरेली:शहर के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के फीनिक्स मॉल में गर्लफ्रेंड पर कमेंट को लेकर दो गुटों के बीच जमकर लात-घूंसे चले. मॉल में हुई मारपीट से वहां मौजूद सभी लोग डर गए और दूर से ही गुंडागर्दी का तमाशा अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने लगे.

मारपीट के दौरान न तो मॉल के सिक्योरिटी गार्ड थे और न ही मॉल के बाहर हमेशा रहने वाली पुलिस.जब तक पुलिस आयी जब सभी लोग जा चुके थे. जिस तरह से शहर के सबसे बड़े और हमेशा पब्लिक से भरे रहने वाले मॉल में मारपीट की घटना हुई है. उससे यही लगता है कि गुंड़ों को न पब्लिक की और न ही पुलिस का कोई खौफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details