बरेली: जनपद में रविवार कोभोजीपुरा ब्लॉक सभागार में लाभार्थी चाबी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ब्लॉक भोजीपुरा के 186 पीएम व 7 सीएम आवास के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और घर की चाबी सौंपी गई. कार्यक्रम में सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल व बीडीओ कमल कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे.
इस दौरान सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि आवास बनाने के लिए ढाई लाख रुपए सरकार दे रही है. इसी के साथ लभार्थी खुद का भी पैसा आवास को बनाने में लगाए. जिससे आवास बेहतर बन जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले आवास बनाने के नाम पर उगाही होती थी, अब उगाही नहीं पात्रता के आधार पर बगैर रिश्वत के सरकारी आवास बनाए जा रहे हैं. वहीं, ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्हें गरीबों की चिंता है. वह देश के गरीबों को पक्का मकान बनवाकर दे रहे हैं. बीडीओ कमल श्रीवास्तव ने कहा कि भोजीपुरा में पात्रता की श्रेणी में आने वाले हर गरीब को मकान मिलेगा. जिन गरीबों के पास मकान नहीं हैं, ऐसे जरूरतमंद आवास से वंचित नहीं रहेंगे.