उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहे कांवड़िया की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बरेली जिले के नेशनल हाईवे पर पर एक हरिद्वार से जल लेकर आ रहे कांवड़ियों के जत्थे में एक कांवड़िए के पेट में दर्द था. वहीं, कांवडिये को अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.

etv bharat
धीरज

By

Published : Jul 31, 2022, 5:23 PM IST

बरेलीः सावन का पवित्र महीना चल रहा है. ऐसे में कावंड़िये लगातार बम-बम भोले का जयकारा लगाते हुए निकल रहे हैं. भगवान शिव के भक्त गंगा का जल लेकर हरिद्वार से लौट रहे हैं. इसी दौरान जिले के नेशनल हाईवे एनएच-24 पर धनेटा के पास हरिद्वार से जल लेकर आ रहे कावड़ियों के जत्थे में एक कांवड़िये के पेट में दर्द था. वहीं, कांवडिये को अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.

शेरगढ़ थाना क्षेत्र के कस्बापुर गांव निवासी अशोक कुमार का पुत्र धीरज (14) 20 जुलाई को कावड़ियों के जत्थे के साथ हरिद्वार कावड़ लेने गया था. धनेटा फाटक के पास पहुंचते ही धीरज के पेट में दर्द उठने लगा, जिससे वह बेचैन हो गया. मौके पर मौजूद लोग उसे एंबुलेंस से लेकर बरेली जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई.

पढ़ेंः बरेली: नेशनल हाईवे पर कांवड़िए को कार ने मारी टक्कर, लगाया जाम

ग्राम प्रधान अरविंद कुमार ने बताया कि हमारे गांव से 20 जुलाई को एक कावड़ियों का जत्था रवाना हुआ था, जो जल लेकर आ रहे थे. मीरगंज के धनेटा फाटक के पास धीरज के पेट में दर्द उठा था. उसे अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. उसका शव घर ले आए हैं और परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details