बरेलीः सावन का पवित्र महीना चल रहा है. ऐसे में कावंड़िये लगातार बम-बम भोले का जयकारा लगाते हुए निकल रहे हैं. भगवान शिव के भक्त गंगा का जल लेकर हरिद्वार से लौट रहे हैं. इसी दौरान जिले के नेशनल हाईवे एनएच-24 पर धनेटा के पास हरिद्वार से जल लेकर आ रहे कावड़ियों के जत्थे में एक कांवड़िये के पेट में दर्द था. वहीं, कांवडिये को अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.
शेरगढ़ थाना क्षेत्र के कस्बापुर गांव निवासी अशोक कुमार का पुत्र धीरज (14) 20 जुलाई को कावड़ियों के जत्थे के साथ हरिद्वार कावड़ लेने गया था. धनेटा फाटक के पास पहुंचते ही धीरज के पेट में दर्द उठने लगा, जिससे वह बेचैन हो गया. मौके पर मौजूद लोग उसे एंबुलेंस से लेकर बरेली जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई.