बरेलीःमहामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज (Mahamandaleshwar Swami Kailashanand Giri Maharaj) ने बरेली में एक होटल में अरविंद केजरीवाल द्वारा नोटों पर गणेश लक्ष्मी की फोटो की मांग को चुनावी स्टंट बताया. वहीं, ज्ञानव्यापी मामले में सनातनियों के पक्ष में ही निर्णय आने की बात कही. साथ ही पूजा की सामग्रियों पर देवी-देवताओं की फोटो होने पर भी नाराजगी जताई.
महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज दो दिवसीय कार्यक्रम में बरेली पहुंचे. यहां उन्होंने शनिवार को एक निजी होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए अरविंद केजरीवाल के नोटों पर गणेश लक्ष्मी की फोटो होने की मांग को राजनीतिक बताया. उन्होंने कहा कि नोटों पर जो फोटो है वही रहनी चाहिए. गणेशजी की प्रतिमा जेब में न आए, यह मंदिरों में ही रहनी चाहिए. घरों में ही उनकी पूजा होनी चाहिए. हो सकता है यह केजरीवाल का राजनीति स्टंट हो हो. इसका कोई तथ्य नहीं है.
बरेली में महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कही ये बातें.. वहीं, राजनीति में साधु संतों के आने के सवाल पर महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि आधे साधु संत भी राजनीति में नहीं है. उन्होंने योगी आदित्यनाथ को अपना भाई और मित्र बताते हुए कहा कि हम दोनों आचार्य हैं. मैं निरंजन का आचार्य और वह नाथ पंथ के आचार्य हैं. हम दोनों छोटे व बड़े भाई हैं. वह सदैव धर्म के लिए लड़ते रहने वाली परंपरा रही है इसलिए धर्म की स्थापना करने के लिए उन्होंने राजनीति में अपना स्तंभ स्थापित रखा. उन्होंने कहा कि राजनीति में साधु संतों का कहीं भी कोई प्रतिशत नहीं है. महामंडलेश्वर ने धार्मिक सामग्रियों पर देवी देवताओं की फोटो छापने के सवाल पर कहा कि मैं इसका बहुत विरोध करता हूं. किसी भी चीज पर देवी देवताओं के स्टिकर और प्रतिमा नहीं लगनी नहीं लगनी चाहिए. लोग वस्तुओं का प्रयोग कर उसे कूड़ेदान में फेंक देते हैं. भगवान की पूजा मंदिरों में मठों में और दिलों में होनी चाहिए.
जनसंख्या नियंत्रण पर सरकार ले निर्णय स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज (Swami Kailashanand Giri Maharaj) ने बढ़ती जनसंख्या के सवाल पर कहा कि भारत के साधु संतों की भी यही मांग है की बढ़ती जनसंख्या पर व्यक्ति को निर्णय लेना चाहिए. भारत सरकार और प्रदेश सरकार को जनसंख्या नियंत्रण (population control) पर निर्णय लेना चाहिए.
भारत को हिंदू राष्ट्र बनना चाहिए
महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की बात कहते हुए कहा कि दुनिया में भारत एक ऐसा देश है जहां अधिकतम सनातनी और हिंदू रहते हैं इसलिए यह हिंदू राष्ट्र होना चाहिए. भारत को हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) बनाना चाहिए.
काशी और मथुरा का विवाद शुरु से है
वहीं, ज्ञान व्यापी मामले में पत्रकारों से वार्ता करते हुए महामंडलेश्वर महाराज ने कहा कि उसके नंदी साक्षी हैं. किसी से साक्षी मांगने की आवश्यकता नहीं है. भगवान शिव के सामने नंदी होते हैं. नंदी यह दर्शा रहे हैं की महादेव अंदर हैं इसलिए कोर्ट ने भी स्वीकार किया है. महामंडलेश्वर ने कहा कि आज नहीं थोड़े समय बाद कोर्ट का निर्णय सनातनियों के पक्ष में आएगा. सनातनियों को कोर्ट के निर्णय की प्रतीक्षा करनी चाहिए. वहीं, महामंडलेश्वर ने कहा कि काशी और मथुरा इनका विवाद शुरू से है. मुझे लगता है कि तीनों का निस्तारण कोर्ट के द्वारा ही होगा. तीनों सनातनी स्थल हम प्राप्त करेंगे.
यह भी पढ़ें- स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा, दुनिया का सर्वोपरि स्थान बनने जा रहा है अयोध्या