उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: अमिताभ बच्चन के फैन ने बनाई जननायक राष्ट्रीय पार्टी - fan of amitabh bachhan javed ansari

उत्तर प्रदेश के बरेली के एमए जावेद अंसारी ने अमिताभ बच्चन के नाम पर राजनैतिक पार्टी बनाई है, जिसके चलते उनकी खूब आलोचना भी हो रही है. वहीं इस मामले में एमए जावेद अंसारी का कहना है कि अमिताभ बच्चन ने उन्हें पार्टी बनाने की मौखिक स्वीकृति दी थी.

etv bharat
अमिताभ के फैन ने बनाई उनके नाम पर राजनैतिक पार्टी.

By

Published : Jan 29, 2020, 1:24 PM IST

बरेली: अमिताभ बच्चन के बड़े प्रशंसकों में शुमार एमए जावेद अंसारी ने अमिताभ बच्चन के नाम से राजनैतिक पार्टी का गठन कर दिया है. सोशल मीडिया पर उनके इस कदम की आलोचना शुरू हो गई है. कुछ लोगों ने अमिताभ को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. वहीं जावेद का कहना है कि अमिताभ ने उन्हें पार्टी बनाने की मौखिक सहमति दी थी.

अमिताभ के नाम पर बनाया पार्टी
शाहाबाद मोहल्ले के रहने वाले एमए जावेद अंसारी अमिताभ बच्चन के पुराने फैन हैं. जावेद ने अमिताभ बच्चन फैन क्लब भी बना रखा है. दीवानगी का आलम यह है कि वो अपने खून से बिग बी की तीन पेंटिंग भी बना चुके हैं. जावेद बरेली में अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन की स्मृति में वृद्ध आश्रम बागबाने बसेरा और अमिताभ बच्चन आर्ट म्यूजियम बनाने का पिछले 18 वर्ष से प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने अब अमिताभ बच्चन जननायक राष्ट्रीय पार्टी का गठन कर दिया है.

अमिताभ के फैन ने बनाई उनके नाम पर राजनैतिक पार्टी.

एमए जावेद बने राजनैतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
एमए जावेद अपनी राजनैतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए है. पार्टी का पोस्टर सोशल मीडिया पर आते ही चर्चा का दौर शुरू हो गया. लोगों का कहना है कि जावेद अमिताभ के नाम का दुरुप्रयोग कर रहे हैं. लोग पूछ रहे हैं कि क्या जावेद ने इसके लिए अमिताभ से अनुमति ली है. कुछ लोगों ने अमिताभ बच्चन को ट्वीट कर के भी यह सवाल पूछा है.

अमिताभ के नाम पर पार्टी बनाने का मौखिक स्वीकृति का दावा
हालांकि अभी तक इसका उत्तर नहीं मिला है. वहीं जावेद का कहना है कि उन्हें अमिताभ बच्चन जी ने अनुमति दे दी है कि वो अपनी राजनैतिक पार्टी बना ले और उसको उच्चस्तर तक ले जाये. जावेद ने भी बताया कि अमिताभ जी हमारे साथ हैं और वो हमारी जननायक राष्ट्रीय पार्टी को सफल बनाने के लिए हमारा पूर्ण रूप से साथ देंगे.

जावेद कर चुके हैं अनशन
जावेद तीन बार बिग बी से मिल चुके हैं. 2010 में उनकी अमिताभ के बंगले प्रतीक्षा पर मुलाकात हुई थी. आखिरी मुलाकात तीन वर्ष पहले हुई थी. अमिताभ ने हरिवंश राय बच्चन की स्मृति में वृद्ध आश्रम बागबाने बसेरा बनाने को मदद की बात कही थी, मगर बाद में वह भूल गए.

2017 में जावेद अनशन भी कर चुके हैं. मौखिक स्वीकृति का दावा करते हुए जावेद ने बताया कि उन्होंने अमिताभ के नाम से फैन क्लब बना रखा है. तीन वर्ष पहले मुंबई में बिग बी से मुलाकात में उन्होंने अमिताभ से पार्टी बनाने की बात कही थी. यह बात सुनकर अमिताभ ने वेरी गुड कहा था.

अब देखना ये होगा कि इस पार्टी को लेकर अमिताभ बच्चन की प्रक्रिया क्या रहती है और जावेद इस पार्टी को कितना सफल बना सकते हैं. वहीं अभी तक सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की ओर से कोई जवाब नहीं आया है.

इसे भी पढ़ें- रायबरेली: बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक की भर्ती में सॉल्वर गैंग ने लगाई सेंध

ABOUT THE AUTHOR

...view details