बरेली: जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़े ही शान-ए-शौकत के साथ सीमित संख्या में लोगों की मौजूदगी में निकाला गया. हर साल ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहर के अलग-अलग स्थानों में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाता था. जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होते थे. इस बार करोना के प्रकोप के चलते ईद मिलादुन्नबी के मौके पर पैदल जुलूस नहीं निकाला गया. वहीं जुलूस के लिए जिला प्रशासन द्वारा 50 बाइक और 25 कारों की ही परमिशन दी गई थी.
जुलूस में 25 कारें और 50 बाइक
गुरुवार को शाम 6:00 बजे जुलूस-ए-मोहम्मदी का आगाज हुआ. जुलूस की कवायत दरगाह तहसीनिया के सज्जादा नशीन मौलाना हस्सान रजा खान ने की. मुन्ना खान के नीम से जुलूस शुरू होकर मीरा की पैड से होते हुए जगतपुर, काकर टोला होते हुए सीधा शाहदाना रोड और वहां से शहामतगंज, दरगाह आला हजरत होते हुए वापस मुन्नाथखान के नीम पर पहुंचा. जुलूस की व्यवस्था के लिए कमेटी वॉल्टियर लगाए गए. इस बात का ध्यान रखा गया कि जुलूस में कोई दूसरे वाहन शामिल न हो सके. जुलूस में 25 कारें और 50 बाइक शामिल हुई. इस बार जुलूस को पैदल नहीं निकाला गया.