उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: जापानी इंसेफेलाइटिस का हमला, स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर

उत्तर प्रदेश के बरेली जिला अस्पताल के फीवर वार्ड में लगातार दिमागी बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. आनन-फानन में सीएमओ ने आईडीएसपी यूनिट को सभी निजी अस्पतालों से संपर्क कर बुखार पीड़ितों की रिपोर्ट हासिल की है.

जिला अस्पताल में फीवर बोर्ड में दिमागी बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी.

By

Published : Sep 5, 2019, 4:19 PM IST

बरेली: फेल्सिपेरम मलेरिया से पीड़ित मरीज के आंकड़े कम होने पर अपनी पीठ थपथपा रहे स्वास्थ्य विभाग की खुशी पर जापानी इंसेफेलाइटिस यानि दिमागी बुखार का हमला हो गया है. जेई पीड़ित मरीज की पुष्टि पर स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया है.

"जेई" दिमागी बुखार का हमला.

हमारे इलाकों में मच्छरों की संख्या बहुत ज्यादा है. आसपास गंदगी का ढेर लगा रहता है, जिसके कारण मच्छर की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग साफ सफाई पर कोई ध्यान नहीं देता है. जिसके कारण लगातार बीमारियां होती जा रही हैं.
-बबलू, मरीज का भाई

ब्रेन फीवर यानि दिमागी बुखार के कई कारण होते हैं. इसमें वायरस से होने वाले इन्फेक्शन, खून में ग्लूकोज की कमी या बैक्टीरिया से होने वाला संक्रमण शामिल है. -विनीत कुमार शुक्ला, सीएमओ, जिला हॉस्पिटल

ABOUT THE AUTHOR

...view details