बरेली:जंक्शन के बाद अब इज्जतनगर स्टेशन भी हाई टेक्निक हो गया है. इज्जतनगर रेलवे इस्टेशन भी अब वाई फाई हो गया है. रेल-टेल के जरिए स्टेशन पर रेल वायर के लगे सिस्टम में वाई फाई स्पीड अच्छी और कनेक्टिंग पीसेस आसान हो गई है.
इज्जतनगर रेलवे स्टेशन हुआ Wi-Fi से लैस. सीसीटीवी कैमरे से हर जगह होगी नजर- वाई फाई के चलते अब जीआरपी थाना भी रेलवे मुख्यालय की नजर में रहेगा.
- इसके लिए जीआरपी थाने में सीसीटीवी कैमरा लग गया है.
- एक सीसीटीवी कैमरा जीआरपी प्रांगण को कवर करेगा, तो दूसरा जीआरपी इंस्पेक्टर की तरफ रहेगा.
- नाईट विजन के साथ आडियो रिकार्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरे अच्छी गुणवत्ता के लगाए गए हैं
- सीसीटीवी कैमरों से रेलवे पुलिस की हर हरकत का साफ साफ पता चलता रहेगा.
रेलवायर से चलेगा वाई फाई नेटवर्क
बरेली के इज्जतनगर रेलवे स्टेशन को भी अब वाई फाई की उत्तम सौगात मिली है. अब इज्जतनगर रेलवे स्टेशन भी वाई फाई हो गया है. नेट की अच्छी स्पीड के चलते उपयोगकर्ता के स्मार्ट फोन में वाई फाई मोड ऑन करना होगा. इसके बाद वाई फाई नेटवर्क में रेलवायर का चयन करना होगा, तब रेलवायर आपके मोबाइल की स्क्रीन पर दिखाई देगा.
जीआरपी थाने में सीसीटीवी कैमरा लग गया है. एक जीआरपी प्रांगण को कवर करेगा तो दूसरा जीआरपी इंस्पेक्टर की तरफ रहेगा. इससे फरियादी अपनी शिकायत लेकर आएगा तो सीसीटीवी कैमरे में शिकायत कर्ता के साथ पुलिस किस तरह का व्यवहार कर रही है, उस पर नजर रखी जाएगी.
-दिनेश कुमार सिंह डीआरएम