बरेली:कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में हहाकार मचा है. भारत भी इससे अछूता नहीं है. जिले में स्थित आईवीआरआई ने कहा कि एनीमल और ह्यूमन कोरोना वायरस दोनों अलग-अलग हैं. एनीमल कोरोना वायरस सिर्फ जानवारों में फैलता है. वहीं, चीन से फैलने वाला ह्यूमन कोरोना वायरस इंसान में ही फैलाता है.
जानवरों में मिले कोरोना वायरस के लक्षण. आईवीआरआई ने कहा कि कुछ समय पहले कोरोना वायरस के लक्षण जानवरों में मिले थे. तभी से इस वायरस पर हमने शोध शुरू कर दिया था. शोध करने पर मालूम चला था कि यह जानवरों का कोरोना वायरस है. चीन में फैल रहा कोरोना वायरस और जानवरों का कोरोना वायरस दोनों अलग-अलग हैं. चीन में फैल रहा कोरोना वायरस इंसान में फैलता है जानवरों में यह वायरस प्रदूषित पानी पीने से फैलता है. आमतौर पर इस वायरस के शिकार ऊंट, गाय, भैंस, बिल्ली के बच्चे होते हैं.
वहीं, ह्यूमन कोरोना के वायरस हवा में रहते हैं. जो लोगों मे सांस के माध्यम से फैलते हैं. चीन और कई देशों ने इसके इलाज पर काम शुरू किया है. अभी इसका इलाज आने में समय लगेगा.
यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE : अयोध्या में सुन्नी वक्फ बोर्ड के लिए चयनित जमीन की पहली तस्वीर
दिसंबर में चीन के वुहान में प्रकोप शुरू होने के बाद यहां कोरोना वायरस से पीड़ितों के अब तक 250 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि करीब 17 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हो चुकी है. यह वायरस चीन से निकल कर एशिया के दूसरे देशों में पहुंच रहा है. अब तक इस वायरस से पीड़ितों के तीन मामले जापान और थाइलैंड में और एक मामला दक्षिण कोरिया में सामने आया है. इस वायरस को लेकर कई देशों ने चीन की यात्रा करने वाले लोगों को अलर्ट जारी किया है. भारत ने भी इसी तरह का अलर्ट जारी कर रखा है.