बरेली :एशिया के प्रमुख रिसर्च संस्थानों मैं शामिल भारतीय पशु चिकित्सा अनुसन्धान संधान के कर्मचारियों ने अपने ही विभाग मेंकुंडी डाल के कर्मचारियों की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं. भारतीय पशु चिकित्सा अनुसन्धान संधान के कर्मचारियों का कहना है अगर उनकी मांगों को पूरा नही कर गया तो यह क्रमिक अनशन आमरण अनशन तक जाएगा.
भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान कर्मचारियों ने शुरू किया क्रमिक अनशन - bareily news
कर्मचारियों के चेहरे पर जब रोष नहीं मुस्कान आयेगी, तभी किसानों की आय दुगनी होकर खुशहाली छायेगी का नारा देते हुए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान के कर्मचारी अपने विभाग में कुंडी लगाकर समान वेतनमान के लिए अनशन पर बैठ गए. उनका कहना है कि कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो यह क्रमिक अनशन आमरण अनशन तक जाएगा.
IVRI employees
तकनीकी वर्ग के लिए डॉ. अलगासुंदरम कमेटी की सिफारिशों को पूण रूप से लागू हो. पिछले 3 वर्षों से लंबित बोनस की तुरंत बहाली हो औरदैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का नियमतिकरण हो.