बरेली: देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में शामिल 'भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान' में कोरोना के खतरे को देखते हुए 31 मार्च तक के लिये सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. साथ ही सभी छात्र-छात्राओं से छात्रावास खाली करने के लिए कहा गया है.
कोरोना का दहशत: IVRI में परीक्षाएं रद्द, हॉस्टल खाली करने के निर्देश
कोरोना के खतरे को देखते हुए यूपी के बरेली जिले में भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान में 31 मार्च तक के लिये सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. साथ ही सभी छात्रावासों को खाली करने के निर्देश दिए गए हैं.
भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान ने 31 मार्च तक परीक्षाएं स्थगित की.
यह भी पढ़ें:कोरोना : देश में 117 मरीज, सिद्धिविनायक से लेकर महाकाल की भस्म आरती तक रोक
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कक्षाएं, परीक्षाएं, इवेंट्स और प्रोजेक्ट समेत उन सभी क्रियाकलापों पर रोक लगा दी है, जिनमें छात्रों की मौजूदगी अनिवार्य हो. इसके साथ ही छात्रावासों को खाली कराया जा रहा है.
-आर.के. सिंह, निदेशक, आईवीआरआई