बरेलीःजनपद के कैंट थाना क्षेत्र (cantt police station area) में पत्नी के आशिक को सबक सिखाने जा रहा पति रात के अंधेरे में गलती से आशिक के पड़ोसी के घर में घुस गया. पड़ोसी के घर में मौजूद लोगों से मारपीट की. इस हमले में चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों की शिकायत पर आरोपी पति और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति आईटीबीपी का कर्मचारी बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
कैंट थाना के इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आइटीबीपी में तैनात विजय कुमार की पत्नी एक पेट्रोल पंप की मालकिन हैं. उसका प्रेम प्रसंग सिंचाई विभाग में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दिवाकर से चल रहा है. जब पति विजय को इसकी जानकारी हुई तो पति-पत्नी में विवाद हुआ. पत्नी के आशिक को धमकाने जा रहा पति रात के अंधेरे में गलती से आशिक के पड़ोसी के घर में घुस गया. दो साथियों के साथ पति ने पड़ोसी के घर में मौजूद लोगों के साथ मारपीट की. इस हमले में घर में मौजूद गीता सक्सेना, पति और बेटा, बेटी घायल हो गए. गीता सक्सेना सिचाईं विभाग में महिला क्लर्क हैं. उनकी शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा.