उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा ही राम मंदिर का निर्माण करेगी :धर्मपाल सिंह

जब हम राम मंदिर की बात करते हैं तो कहते हैं कि मंदिर के आलावा भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. वहीं जब मंदिर की बात नहीं करते हैं, तो कहते हैं कि मंदिर को भूल गए.

हमारे पास एक-एक पैसे का हिसाब है

By

Published : Feb 9, 2019, 9:15 PM IST

बरेली : प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने शनिवार को पत्रकारों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि योगी सरकार का बजट सभी वर्गों को समर्पित है और 2019 में एक बार फिर से मोदी सरकार बनेगी. कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह के कुंभ घोटाले के आरोप का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि योगी जी ने एक मुश्किल काम को बखूबी किया है.

हमारे पास एक-एक पैसे का हिसाब है

बरेली पहुंचे सिंचाई मंत्री ने कहा कि कुंभ जैसा अयोजन कर पाना मुश्किल काम है, लेकिन योगी सरकार ने इसे कर दिखाया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के पास सबका हिसाब है. दुनिया भर से राजदूत कुंभ में आये हैं. वहीं राम मंदिर के सवाल पर कहा कि जब हम राम मंदिर की बात करते हैं तो कहते है कि मंदिर के आलावा भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. वहीं जब मंदिर की बात नहीं करते हैं, तो कहते हैं कि मंदिर को भूल गए. भाजपा ही राम मंदिर का निर्माण करेगी.

आगे उन्होंने मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि मायावती ने अपने शासन काल में हाथी और अपनी मूर्तियों पर करोड़ो रूपये खर्च किये हैं. हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. साथ ही राहुल गांधी के तीन तलाक के बयान पर कहा कि राहुल गांधी दिन में सपना देख रहे हैं. वो सत्ता में आएंगे ही नहीं. जो दल भाजपा पर टिप्पणी कर रहे हैं, उनके पास कोई नेता ही नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details