बरेली :जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में फ्लाईओवर निर्माण कर रहे ठेकेदार की लापरवाही के चलते एक राहगीर की मौत हो गई . पुलिस ने इस मामले में ठेकेदार समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
लोहे की चादर बन गई कफन :प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी क्षेत्र के रहने वाले 55 वर्षीय सुधीर कुमार सक्सेना शुक्रवार की देर शाम घर से किसी काम के लिए कुतुबखाने की तरफ निकले थे. घर लौटते समय निर्माणाधीन प्लाईओवर के नीचे लोहे की चादर सुधीर के ऊपर गिर गई. हादसे में सुधीर को गंभीर चोटें आईं. मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने सुधीर को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान देर रात सुधीर की मौत हो गई.
लापरवाही से गई सुधीर की जान :इस हादसे में ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है. सुधीर अपने घर में कमाने वाले इकलौते थे. परिवार में दो बच्चे और पत्नी है. सुधीर की मौत के बाद उनके घर में कोहराम मच गया. परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार की लापरवाही के चलते सुधीर की जान चली गई. ठेकेदारों ने काम के दौरान सावधानी बरती होती तो यह हादसा न होता.