बरेली: केंद्र की मोदी सरकार के 100 दिन पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर भाजपा सरकार अपनी उपलब्धियों को जनता के सामने रख रही है. इसी मौके पर ईटीवी भारत ने केंद्रीय सेवायोजन एवं रोजगार मामलों के राज्यमंत्री और बरेली से आठ बार के सांसद रह चुके संतोष गंगवार से खास बातचीत की. संतोष गंगवार रोजगार के मुद्दे पर दिये गए बयान को लेकर काफी चर्चा में हैं. दरअसल उन्होंने कहा था कि देश में रोजगार की कमी नहीं है बल्कि योग्यता की कमी है.
सवाल- देश में मंदी का माहौल दिखाई दे रहा है, ऐसे में श्रम और रोजगार महकमा स्किल्ड और नॉन स्किल्ड बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में क्या कदम उठा रहा है?
जवाब-केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने मंदी के सवाल पर कहा कि मंदी का दौर तो आता-जाता रहता है और हमारा देश इससे कम प्रभावित है, हालांकि कुछ सेक्टरों में दिक्कत आ रही है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह परेशानी की बात है.
सवाल 2. उत्तर प्रदेश के ईएसआई हॉस्पिटलों में सुपर स्पेशिलिटी डॉक्टरों का अभाव है और रेफरल व्यवस्था भी नहीं है, ऐसे में गरीब तबके के लोगों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की कोई योजना है?
जवाब-डॉक्टरों की कमी पर उन्होंने कहा कि आपकी बात बिल्कुल सही है. ईएसआई हॉस्पिटलों में ही नहीं पूरे देश में डॉक्टरों की कमी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने हमें लक्ष्य दिया है कि आने वाले समय में हर जिले में एक ईएसआई अस्पताल खोले जाएं. ईएसआई के पास धन की कोई कमी नहीं है.
सवाल 3. उत्तर प्रदेश में मजदूरों व उनके बच्चों के वेलफेयर की क्या कोई नई योजना है और पुरानी योजनाओं की खामियां दूर करने की दिशा में कोई कदम उठा रहे हैं?