बरेलीःजनपद में अंतर विभागीय रेलवे वॉलीबॉल, क्रिकेट एवं रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन पूर्वोत्तर रेलवे के द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इज्जतनगर में मंडल क्रीड़ा संघ पूर्वोत्तर रेलवे के तत्वाधान में प्रतियोगिता चार फरवरी तक चलेंगी. वहीं रेलवे की अलग-अलग विभागों की टीम इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी.
पूर्वोत्तर रेलवे आयोजित कर रहा प्रतियोगिता. कोरोना काल में बंद थीं प्रतियोगिताएं
बता दें कि कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से काफी समय से कोई भी प्रतियोगिता आयोजित नहीं की गई थीं. काफी समय बाद पूर्वोत्तर रेलवे के के इज्जतनगर में खेल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. पूर्वोत्तर मनोरंजन संस्थान के तत्वाधान में मंडल क्रीड़ा संघ के द्वारा अंतर विभागीय वॉलीबॉल, क्रिकेट और रस्साकसी प्रतियोगिता होंगी.
रेलवे की टीम कर रहीं प्रतिभाग
टूर्नामेंट में अन्तर विभागीय टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. सोमवार को वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उदघाट्न विधिवत फीता काटकर पूर्वोत्तर रेलवे के अपर मण्डल रेल प्रबंधक विवेक गुप्ता ने किया. वहीं इस मौके पर अधिकारियों ने प्रतिभाग करने वाली टीमों का हौसला बढ़ाते हुए टीम भावना से खेलने के बारे में जागरूक किया. उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं का मकसद यही है कि खिलाड़ी अपना हुनर दिखा पाएं और अलग-अलग इकाइयों की टीमों के एक दूसरे से मितव्ययी माहौल बना रहे.
खिलाड़ियों में उत्साह
रेलवे में अपनी सेवाएं दे रहे वालीबॉल के इंटरनेशनल खिलाड़ी रोहित राणा ने बताया कि अलग-अलग विभाग की इकाइयों से टीमे यहां आ गई हैं. सभी खिलाड़ियों में खेलों को लेकर खासा उत्साह है. प्रतियोगिता में पूर्वोत्तर रेलवे के अलग-अलग विभाग जैसे एकाउंट, पर्सनल, इलेक्ट्रिक, लोको शेड, गैरेज, डीजल शेड और डीजल डेमो से हिस्सा ले रहे हैं.
चार फरवरी तक चलेगी खेल प्रतियोगिता
वॉलीबॉल कोच योगेश राठी ने बताया कि क्रिकेट की कई टीमों ने अभी तक प्रतिभाग किया है. टीमों ने यहां बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिताएं चार फरवरी तक चलेंगी और फाइनल भी तभी होगा.