उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर से प्रेरित होकर छात्र-छात्राओं ने बनाई रंगोली - latest hindi news

अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है. इससे प्रेरित होकर बरेली कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भगवान श्रीराम की साढ़े 11 फीट की भव्य रंगोली बनाई है. भगवान श्रीराम की इस पेंटिंग को देखने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. इन छात्र-छात्राओं की प्रतिभा की लोगों ने तारीफ भी की है.

श्रीराम के भव्य मंदिर से प्रेरित होकर बरेली कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बनाई रंगोली
श्रीराम के भव्य मंदिर से प्रेरित होकर बरेली कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बनाई रंगोली

By

Published : Mar 21, 2021, 2:43 AM IST

बरेली : शहर के बरेली कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने 2 दिन तक कड़ी मेहनत कर साढ़े 11 फीट लंबी श्रीराम की रंगोली बनाई है. बरेली कॉलेज में राज्य कला एकेडमी की ओर से तीन दिवसीय प्रदर्शनी में इस रंगोली को पहला स्थान मिला है. 6 छात्र-छात्राओं के एक समूह ने 2 दिन में यह 3डी रंगोली तैयार की है. इसे देखने के लिए दूर-दूर से कला प्रेमी आ रहे हैं.

बरेली कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बनाई रंगोली

यह भी पढ़ें :मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

2 दिन की कड़ी मेहनत का फल

रंगोली बनाने वाले छात्र-छात्राओं में बरेली कॉलेज की छात्रा अंशिका अग्रवाल, वारणी शुक्ला और जितेंद्र कुमार आदि शामिल हैं. यह रंगोली शिक्षकों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है. इसे सर्वश्रेष्ठ कलाकृति बनाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया जाएगा. छात्रा वारणी शुक्ला ने बताया कि उन लोगों ने 2 दिन की कड़ी मेहनत के बाद साढे़ 11 फीट की श्रीराम जी की रंगोली को बनाने में सफलता पाई. यह लोगों को काफी पसंद आ रही है. अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है.

यह भी पढ़ें :बरेली में मानवता शर्मसार, सड़क दुर्घटना का वीडियो बनाते रहे लोग

दूर-दूर से रंगोली देखने आ रहे लोग

ललित कला विभाग की एचओडी डॉ. मंजू सिंह ने बताया कि काॅलेज को उम्मीद नहीं थी कि यहां के छात्र-छात्राओं द्वारा इतनी सुंदर रंगोली बना पाएंगे. इस रंगोली को लोग दूर-दूर से देखने आ रहे है. बताया कि इनकी प्रतिभा को निखारने के लिए ललित कला अकादमी की ओर से सम्मानित करते हुए इन्हें प्लेटफार्म भी मुहैया कराया जाएगा. इस समय अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन रहा है, सभी की जुबान पर राम का नाम है. इसलिए छात्र-छात्राओं द्वारा राम की पेंटिंग बनाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details