उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिपाही पत्नी को दारोगा पति ने दिया तीन तलाक, बिलखते रहे बच्चे - तीन तलाक

बरेली में दारोगा पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
तीन तलाक

By

Published : Aug 6, 2022, 8:16 PM IST

बरेली:जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के चौकी चौराहे पर शनिवार को एक महिला को उसके दारोगा पति ने सरेआम 3 तलाक दे दिया. महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दारोगा के खिलाफ शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर ली है. साथ ही आरोपी की तलाश जारी है.

तहरीर के मुताबिक पीड़ित महिला रुबीना खान खुद आरपीएफ में सिपाही है. 2006 में उसकी शादी आसिफ खान से हुई थी, जो कि यूपी पुलिस में दारोगा है. आसिफ बिजनौर जबकि रुबीना बदायूं में तैनात है. कहा जा रहा है कि दोनों के बीच में काफी लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था, जिसके चलते आए दिन दंपति के बीच लड़ाई भी होती थी.

यह भी पढ़ें- कानपुर 1984 सिख दंगे मामले में एसआईटी ने 2 और को किया गिरफ्तार

इसी कड़ी में शनिवार को महिला थाने में पति के खिलाफ शिकायत करने पहुंची थी, जिसकी जानकारी लगते ही दारोगा आग बबूला हो गया और सीधे शहर कोतवाली पहुंच पत्नी को तीन तलाक दे दिया. गौरतलब है कि इस दौरान दारोगा के बच्चे रोते रहे और कहा कि पापा ऐसा मत करो, हमें तुम्हारी बहुत याद आएगी लेकिन पत्थर दिल पिता का दिल नहीं पसीजा. उसने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. उधर, एसपी सिटी रविंद्र कुमार का कहना है कि रुबीना की तहरीर के आधार पर कोतवाली में 3 तलाक, दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details