उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

खाकी पर लगा दाग : दारोगा ने मां-बेटे को बंदूक की बटों से पीटा, सस्पेंड

By

Published : Oct 31, 2022, 4:04 PM IST

बरेली जिले की शाही थाना पुलिस पर मां बेटे ने बन्दूक की बट से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है. वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने उप निरीक्षक महेशचंद्र को निलंबित कर दिया है.

etv bharat
शाही थाना पुलिस

बरेलीःजिले मेंवसावनपुर गांव निवासी कंचनवती और उसके बेटे अर्जुन ने शनिवार रात वीडियो वायरल कर शाही पुलिस के हल्का उप निरीक्षक महेशचंद्र पर घर में घुसकर बंदूक की बटों से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है. घायल महिला कंचनवती ने बताया कि शनिवार रात 11 बजे हल्का उप निरीक्षक महेशचंद्र पुलिस टीम के साथ घर की कुंडी खोलकर घर में घुस गया.

शाही थाना पुलिस

महिला का आरोप है उप निरीक्षक महेशचंद्र बाल पकड़कर घसीटता हुआ घर से बाहर ले आया. घर से बाहर लाकर दारोगा ने बंदूक की बट मारकर घायल कर दिया. महिला ने बताया घर के अन्य लोग गांव में चल रहे रामलीला मेला देखने गए थे. बाहर से कुंडी लगा गए थे पुलिस बाहर से कुंडी खोलकर घर में दाखिल हुई थी.

एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए हैं, जो शाही थाना क्षेत्र के हैं. उसमें एक वीडियो में एक उप निरीक्षक महेशचंद्र थाने की गाड़ी में एक नवयुवक बिठा रहें हैं. वीडियो में नवयुवक और उसकी मां को कुछ चोट भी लगी है. एसपी ने बताया कि दोनों वीडियो अलग-अलग हैं. एक साथ वह दोनों वीडियो नहीं बने हुए हैं.

एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि जांच में पाया गया है कि कुछ दिनों पहले एक्सीडेंट में व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी, जिसमें उसने युवक के पिता के खिलाफ थाना शाही में मुकदमा पंजीकृत हुआ था. इसी मामले में उपनिरीक्षक उनके घर गए हुए थे. अभियुक्त 7 वर्ष से कम अवधि की सजा का था, जिसमें गिरफ्तारी की आवश्यकता नहीं थी. उस कृत को विवेचना के संदर्भ में एसएसपी द्वारा उप निरीक्षक महेशचंद्र को निलंबित कर दिया गया है.

पढ़ेंः घर में घुसकर गर्भवती महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details