बरेलीः सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने गुरुवार सुबह बरेली में अधिकारियों की क्लास लगा दी. उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जिले में निर्माणाधीन यूनानी मेडिकल कॉलेज और स्मार्ट सिटी के तहत बनाए जा रहे बहुमंजिला कॉम्पलेक्स और 300 बेड के हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. यहां दोनों निर्माण स्थलों पर निर्माण की गुणवत्ता में खामियां मिलने पर डिप्टी सीएम ने संबंधित संस्था के अधिकारियों को जमकर फटकारा. इसके साथ ही उन्होंने 300 बेड हॉस्पिटल में गुरुवार से ही पुरुषों की ओपीडी शुरू करने के दिशा निर्देश दिए.
गौरतलब है कि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बुधवार देर शाम बरेली पहुंचे थे. इसके बाद बरेली के सर्किट हाउस में उन्होंने रात्रि विश्राम किया और गुरुवार सुबह प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के निरीक्षण के लिए निकल पड़े. डिप्टी सीएम का काफिला सबसे पहले बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के हाजियापुर में बन रहे यूनानी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचा. यहां उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में खामी को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकारा. साथ ही तत्काल रूप से इसमें सुधार के दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंःसीएम योगी आज दो दिवसीय पूर्वांचल दौरे पर पहुंचेंगे वाराणसी, रात्रि विश्राम के बाद कल जाएंगे जौनपुर-गाजीपुर
उप मुख्ममंत्री बृजेश पाठक स्मार्ट सिटी के तहत बनाए जा रहे बहुमंजिला कॉम्पलेक्स की गुणवत्ता देखने पहुंचे. वहां भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर डिप्टी सीएम ने नाराजगी जताई. उन्होंने तत्काल रूप से गुणवत्ता की जांच के लिए दिशा निर्देश जारी किए. उन्होंने कार्यकारी संस्था को निर्माण की गुणवत्ता में सुधार करने को कहा. वहीं, नवनिर्मित 300 बेड के हॉस्पिटल में सीलन की समस्या देखकर डिप्टी सीएम ने इसे जल्द से जल्द दूर कराने के निर्देश दिए. साथ ही इस सबंध में कार्यकारिणी संस्था को नोटिस जारी करने का भी आदेश दिया.