बरेली:पीएम मोदी ने जब सत्ता संभाली थी तब यह ऐलान किया था कि 2022 तक सभी गरीबों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा. इसके तहत गरीबों को जहां आवास मिल रहे हैं, वहीं इसमें फर्जीवाड़ा भी हो रहा है. वहीं जिले में भी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां कुछ लोगों ने फर्जी तरीके से इस योजना के तहत आवास का लाभ लिया है.
मामले की जानकारी देते मुख्य विकास अधिकारी. आवास दिलाने में हुआ घोटाला- जिले में गरीबों को पीएम आवास दिलाने में बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया है.
- सूत्रों से पता चला है कि अपात्र लोगों को पीएम आवास उपलब्ध कराए गए हैं.
- अपात्र लोगों ने फर्जी कागजात लगाकर आवास हासिल किए हैं.
विभिन्न ग्राम पंचायतों में हुआ फर्जीवाड़ा
- मुख्य विकास अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि तीन वर्षों में बरेली जनपद में 6706 पीएम आवास बनाने का लक्ष्य था.
- विभिन्न ग्राम पंचायतों को इसका लक्ष्य दिया गया था.
- इन सभी पंचायतों में 59 ऐसे लोगों को पीएम आवास उपलब्ध कराए गए, जो अपात्र थे.
- इन लोगों ने धांधली करके आवास आवंटित करा लिए.
- सभी 59 अपात्र लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
ऐसे सभी 59 लोगों से रकम वसूलने का काम शुरू कर दिया गया है, जिन्होंने फर्जी तरीके से आवास हासिल किया है. इन लोगों ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में फर्जी तरीके से पीएम आवास हासिल किए थे. ग्राम पंचायत सेक्रेटरी के खिलाफ भी जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
-सत्येंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी