बरेली: भारत और पाकिस्तान के बीच खराब होते सम्बन्धों के कारण अब भारत की ओर से भारतीय डाक सेवा को भी बन्द कर दिया गया है. भारत से भेजी जाने वाली डाक सेवा पाकिस्तान नहीं जाएगी. अभी तक स्पीड पोस्ट के जरिए पाकिस्तान में डाक भेजी जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
अब भारत से पाकिस्तान नहीं भेज पाएंगे 'संदेश', भारत ने उठाया ये बड़ा कदम - बरेली ताजा खबर
भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार आपसी संबंध बिगड़ते जा रहे हैं. इसी कारण भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान भेजी जाने वाली भारतीय डाक पर प्रतिबंध लगा दिया है.
![अब भारत से पाकिस्तान नहीं भेज पाएंगे 'संदेश', भारत ने उठाया ये बड़ा कदम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4818154-thumbnail-3x2-image.jpg)
भारत ने पाकिस्तान से डाक सेवा बंद की
भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार आपसी संबंध बिगड़ते जा रहे हैं. पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. यही कारण है कि भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान भेजी जाने वाली भारतीय डाक पर प्रतिबंध लगा दिया है.
गौरतलब है की जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का पाकिस्तान लगातार विरोध कर रहा है. यही कारण है की दोनों देशों में रहने वाले लोग भी इन बिगड़ते सम्बन्धों का शिकार हो रहे हैं. हालांकि जब से मोबाइल सेवाएं शुरू हुई हैं तब से डाक सेवा ज्यादा कारगर नहीं रह गई है और आज के दौर में लोग चिट्ठी कम ही भेजते हैं, लेकिन भारतीय डाक सेवा बन्द होने से इसका असर दोनो देशों में रहने वाले लोगों पर पड़ेगा.