उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर सैकड़ों छात्रों ने किया प्रदर्शन - कलेक्ट्रेट परिसर हरदोई

उत्तर प्रदेश के हरदोई में बुधवार को कलेक्ट्रेट ऑफिस में सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि छात्रावास में किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है. जोरदार प्रदर्शन करने के बाद डीएम ने छात्रों को जल्द मांगे पूरी किए जाने की दिलासा दी.

सैकड़ो छात्रों का प्रदर्शन.

By

Published : Sep 18, 2019, 12:03 PM IST

हरदोईः जिला मुख्यालय पर बुधवार को तब हड़कंप मच गया जब 45 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर सैकड़ों छात्र अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे. इन छात्रों ने पुलिस अमले पर लाठी चार्ज का संगीन आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. वहीं छात्रों ने समाज कल्याण विभाग के अधीन बने छात्रावास में किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था न होने की बात कही. हालांकि जिलाधिकारी ने छात्रों को मांग पूरी किये जाने का आश्वासन दिया है.

कलेक्ट्रेट ऑफिस में सैकड़ों की संख्या में छात्रों का प्रदर्शन.

इसे भी पढ़ें-संतकबीर नगर: वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर लेखपालों ने किया प्रदर्शन

कलेक्ट्रेट परिसर पर सैकड़ों छात्रों का प्रदर्शन
जिले के शाहाबाद ब्लॉक में स्थित राजकीय आश्रम पद्यति विद्यालय के सैकड़ों छात्र करीब 45 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर कलेक्ट्रेट परिसर प्रदर्शन करने पहुंचे. आक्रोशित छात्रों ने छात्रावास में कोई भी सुविधा और सहूलियत न प्रदान किये जाने का आरोप लगाया है. छात्रों का कहना है कि छात्रावास में इन्हें न ही समय से खाना मिलता है और न ही पेयजल की कोई समुचित व्यवस्था है. साथ ही छात्रों ने पढ़ाई भी न होने की बात कही.

छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
आक्रोशित छात्रों का आरोप है कि जब वे जिला मुख्यालय के लिए आ रहे थे तो बेहटागोकुल थाना क्षेत्र की पुलिस ने उनके ऊपर लाठीचार्ज कर दिया था. फिर भी हम रुके नहीं और करीब 45 किलोमीटर का लंबा सफर तय कर जिला मुख्यालय पहुंचे. जहां करीब एक से डेढ़ घण्टे जोरदार प्रदर्शन करने के बाद छात्रों ने डीएम पुलकित खरे से अपनी समस्याओं को बताया और जल्द मांगे पूरी किये जाने की मांग की.

इन छात्रों की समस्याओं के आधार पर पांच सफाई कर्मियों और संविदा पर तैनात शिक्षक विनय को निलंबित कर दिया गया है. वहीं अन्य समस्याओं की भी जांच कराकर उन्हें सही किया जाएगा.
-पुलकित खरे, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details