उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में फर्जी आईडी बनाकर सिरफिरा भेज रहा अश्लील मैसेज, छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा - बरेली क्षेत्राधिकारी आंवला दीपशिखा

शोहदों के खिलाफ पुलिस की सख्ती (police strictness) के बावजूद छेड़खानी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है. ताजा मामला बरेली का है. यहां एक शोहदे ने छात्रा को इस कदर परेशान कर रखा है कि उसने स्कूल जाना तक छोड़ (stop going to school) दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 9:58 PM IST

बरेली :उत्तर प्रदेश में सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई अभियान चला रही है. महिला अपराध के मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है. इसके बावजूद महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. बरेली के आंवला थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे ने छात्रा की फर्जी फेसबुक, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर आईडी बनाकर अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए. सिरफिरे के डर से छात्रा ने स्कूल जाना तक छोड़ दिया है.

बरेली में सिरफिरे की करतूत.

सिरफिरे के कारण पूरा परिवार दहशत में :बरेली के आंवला थाना क्षेत्र के रहने वाले छात्रा के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी स्कूल जाती है तो एक सिरफिरा उसे परेशान करता है. उसकी हरकतों के कारण पूरा परिवार दहशत में है. अब तो उनकी बेटी ने स्कूल जाना तक छोड़ दिया है. छात्रा के पिता का आरोप है कि सिरफिरा युवक फेसबुक आईडी, मैसेंजर, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील मैसेज डाल रहा है, जिससे बेटी की बदनामी हो रही है. लगातार छात्रा के नाम से बनी आईडी पर अश्लील मैसेज भेजने से वह इतनी डर गई है कि उसने स्कूल जाना छोड़ दिया है.

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज :सिरफिरे की हरकतों से परेशान होकर छात्रा के पिता ने बरेली के आवंला थाने की पुलिस से मामले की लिखित शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. क्षेत्राधिकारी आंवला दीपशिखा ने बताया कि तहरीर पर मंगलवार को अज्ञात युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें : बरेली में महिला की अश्लील फोटो सोशल मीडिया में अपलोड कर किया ब्लैकमेल, FIR दर्ज

यह भी पढ़ें : बरेली में 5 साल की लड़की से 22 वर्षीय युवक ने किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details