बरेली :उत्तर प्रदेश में सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई अभियान चला रही है. महिला अपराध के मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है. इसके बावजूद महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. बरेली के आंवला थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे ने छात्रा की फर्जी फेसबुक, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर आईडी बनाकर अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए. सिरफिरे के डर से छात्रा ने स्कूल जाना तक छोड़ दिया है.
सिरफिरे के कारण पूरा परिवार दहशत में :बरेली के आंवला थाना क्षेत्र के रहने वाले छात्रा के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी स्कूल जाती है तो एक सिरफिरा उसे परेशान करता है. उसकी हरकतों के कारण पूरा परिवार दहशत में है. अब तो उनकी बेटी ने स्कूल जाना तक छोड़ दिया है. छात्रा के पिता का आरोप है कि सिरफिरा युवक फेसबुक आईडी, मैसेंजर, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील मैसेज डाल रहा है, जिससे बेटी की बदनामी हो रही है. लगातार छात्रा के नाम से बनी आईडी पर अश्लील मैसेज भेजने से वह इतनी डर गई है कि उसने स्कूल जाना छोड़ दिया है.