बरेली : मीरगंज थाना क्षेत्र के सैंजना रोड पर ग्राम पंचायत सिंधौली की गौटिया में सरकारी भूमि पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जा हटवाया. कार्रवाई के समय किसी ने झोपड़ी में आग लगा दी. इसके बाद फायर बिग्रेड बुलाकर आग बुझाई गई. प्रशासन ने रास्ते पर किए अवैध कब्जे को जेसीबी से हटवा दिया. गांव की ही एक महिला की झोपड़ी बेदखली न होने तक न हटाने का निर्देश अधिकारियों ने प्रधान को दिया है. सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को चिन्हित कर तहसील प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
जमीन पर आंगनबाड़ी केंद्र नहीं बनने दे रहे कब्जा करने वाले
सिंधौली ग्राम पंचायत में गौंटिया में प्राथमिक विद्यालय से लगी जमीन रोड के किनारे है. इस पर कुछ ग्रामीणों ने अवैध कब्जा कर लिया है. जमीन आंगनबाड़ी केंद्र को आवंटिती हुई है, लेकिन कुछ लोग केंद्र नहीं बनने दे रहे हैं. प्रधान की शिकायत पर सोमवार को एसडीएम देश दीपक सिंह, तहसीलदार भानू प्रताप, एसओ कुबर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.अधिकारियों ने जेसीबी मंगा ली. अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू होने पर कुछ लोगों ने विरोध किया. लेकिन पुलिस सख्त रुख देखकर विरोध करने वाले खिसक गए. इसी दौरान किसी ने एक झोपड़ी में आग लगा दी.फायर बिग्रेड़ ने आग बुझाई. दो पक्ष एक दूसरे पर आग लगाने का आरोप लगा रहे थे.