बरेली:कश्मीर में अनुच्छेद-370 खत्म होने के बाद से बाजार में से कश्मीरी अखरोट, बादाम और सूखा मेवा गायब से हो गया है. बाजार मेंं इस वक्त चिली और अमेरिका से मेवा आयातित है, जिसकी कीमत और स्वाद दोनों में बहुत अंतर है.
बरेली: कश्मीरी मेवा की आयात हुआ बंद - बरेली में कश्मीरी ड्राई फ्रूट का आयात हुआ बंद
कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाया तो गया, लेकिन इसका नुकसान ड्राई फ्रूट के विक्रेता को झेलना पड़ रहा है. अनुच्छेद-370 हटने के बाद कश्मीरी ड्राई फ्रूट का आयात ही बंद हो गया, जिसके कारण चिली और अमेरिका से ड्राई फ्रूट मंगा कर बेचा जा रहा है.
नहीं मिल रहा कश्मीरी मेवा का मजा.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: बीएचयू छात्रों और दुकानदारों में मारपीट, माहौल तनावपूर्ण
जम्मू और बारामुला के बीच लगभग 56 किलोमीटर की दूरी है और इस रूट पर रोज 4 या 5 ट्रेनें आती जाती है. इन्हीं ट्रेनों से ड्राई फ्रूट्स के पार्सल भेजे जो जाते हैं जोकि इस वक्त बिल्कुल बन्द है. इस वजह से ड्राई फ्रूट्स व्यापारियों को भारी मात्रा मे नुकसान झेलना पड़ रहा है.