बरेली: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान का साकारात्मक असर देखने को मिल रहा है. जिले के बड़े बाजार पूरी तरह से बंद दिखाई दिए. लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. लोग पूरी तरह से जनता कर्फ्यू का समर्थन कर रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो किसी न किसी मजबूरी की वजह से बाहर निकल रहे हैं. जगतपुर की सड़कों से लेकर डीडीपुरम तक सड़कों पर 95 फीसदी कम लोग नजर आए. वैसे भी स्वास्थ्य महकमा सामूहिक संक्रमण से बचने के लिए भीड़भाड़ वाली जगह नहीं जाने की सलाह दे रहा है.
शहर के सभी उद्यमियों ने फैक्टियों में ताला डाल दिया है. कपड़ा व्यापारियों ने कर्मचारियों की छुट्टी कल ही कर दी थी. सर्राफा बाजार ने भी कर्मचारियों की छुट्टी कर दी है और किराना बाजार भी पूरी तरह से बंद हैं. सभी का सिर्फ एक मकसद घर में रहकर कोरोना वायरस को मात देना है. संक्रमण न फैले, इसके लिए सभी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे. व्यापारियों ने खुद ही बंदी का एलान कर दिया तो वहीं दूसरी ओर आम लोगों ने भी तय कर लिया कि आज के दिन घर में ही रहेंगे. शहर में कुछ मेडिकल स्टोर ही खुले नजर आए.