बरेली:राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी आईएमसी के प्रमुख राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान ने अयोध्या मामले पर बयान दिया है. उन्होंने कहा मुसलमान इस फैसले को स्वीकार कर चुका है. ऐसे में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने रिव्यू पिटीशन दाखिल करने का जो फैसला किया है वह गलत है. वह खुद इस बात का ऐलान कर चुके थे कि अदालत का जो भी फैसला होगा स्वीकार किया जाएगा. अब बोर्ड अपनी बात से मुकर रहा है. उन्होंने यह भी रिव्यू पिटीशन डालना अयोध्या विवाद में राजनीति को बढ़ावा देने वाला कदम है.
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा रिव्यू पिटीशन दाखिल करना सही नहींः मौलाना तौकीर रजा खान - बरेली ताजा समाचार
यूपी के बरेली में राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान ने अयोध्या मामले में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा रिव्यू पिटीशन दाखिल करने के फैसले को गलत ठहराया है. उनका कहना है कि बोर्ड यह केवल राजनीतिक फायदे के लिए कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर बोर्ड राजनीति के लिए झगड़े फसाद को बढ़ावा देने के काम अंजाम देता रहेगा तो उसका विरोध किया जायेगा.
मौलाना तौकीर रजा खान ने की प्रेस कॉन्फेन्स.
क्या है पूरा मामला
- राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी आईएमसी के प्रमुख राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान ने अयोध्या मामले पर कहा है कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा रिव्यू पिटीशन दाखिल करना सही नहीं है.
- मुसलमान इस विवाद पर अदालत के फैसले को स्वीकार कर चुका है.
- अपने बयान में उन्होंने यह भी कहा कि इस विवाद पर सभी पक्षकार अगर आपसी सहमति से फैसला करते तो वह ज्यादा बेहतर होता.
- अदातल का फैसला स्वीकार करने का एलान कर चुका बोर्ड राजनीतिक फायदे के लिए यह कर रहा है.
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दान या कब्जे की जमीन पर मस्जिद नहीं बनाई जा सकती.