बरेली:कोरोना के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखकर इत्तहाद ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने चुनाव आयोग से पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) स्थगित करने की मांग की है. इसके लिए मौलाना तौकीर रजा खां ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सोमवार को पत्र लिखा.
पत्र में मौलाना तौकीर रजा खां ने मुख्य चुनाव आयुक्त से कहा है कि देश लगभग दो वर्ष से कोरोना महामारी से जूझ रहा है. डॉक्टर और विशेषज्ञ के अनुसार, फरवरी में कोरोना की तीसरी लहर अपने चरम पर होगी. इस परिस्थिति में चुनावी प्रक्रिया से महामारी बहुत खतरनाक स्तर तक जा सकती है. उन्होंने कहा है कि बढ़ते संक्रमण से मतदान भी प्रभावित हो सकता है. ऐसी दशा में चुनाव कराना ठीक नहीं होगा.