उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश में कोरोना महामारी: मौलाना तौकीर रजा ने आयोग को लिखा पत्र, चुनाव स्थगित करने की मांग

देश में कोरोना महामारी की बढ़ती रफ्तार को देख आईएमसी पार्टी के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने चुनाव आयुक्त से यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) स्थगित करने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र भेजा है.

आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा
आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा

By

Published : Jan 11, 2022, 6:39 AM IST

Updated : Jan 11, 2022, 8:03 AM IST

बरेली:कोरोना के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखकर इत्तहाद ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने चुनाव आयोग से पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) स्थगित करने की मांग की है. इसके लिए मौलाना तौकीर रजा खां ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सोमवार को पत्र लिखा.

पत्र में मौलाना तौकीर रजा खां ने मुख्य चुनाव आयुक्त से कहा है कि देश लगभग दो वर्ष से कोरोना महामारी से जूझ रहा है. डॉक्टर और विशेषज्ञ के अनुसार, फरवरी में कोरोना की तीसरी लहर अपने चरम पर होगी. इस परिस्थिति में चुनावी प्रक्रिया से महामारी बहुत खतरनाक स्तर तक जा सकती है. उन्होंने कहा है कि बढ़ते संक्रमण से मतदान भी प्रभावित हो सकता है. ऐसी दशा में चुनाव कराना ठीक नहीं होगा.

यह भी पढ़ें:सेटेलाइट से जुड़ा हाईटेक रथ, 3D स्टूडियो वाली वर्चुअल रैली, कुछ ऐसा होगा BJP का 'डिजिटल कैंपेन'

आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मांग की है कि कोरोना महामारी के बढ़ते जा रहे प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब समेत सभी पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव पर विचार करें और अगले छह माह तक चुनाव स्थगित कर दिए जाएं. आईएमसी के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र भेजा जा चुका है. हमे पूर्ण आशा है कि चुनाव आयोग हमारे इस सुझाव पर गौर फरमाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 11, 2022, 8:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details