बरेली: इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने प्रेस वार्ता कर किसान आंदोलन का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि किसान 3 महीने से सड़क पर सरकार से लड़ाई लड़ रहे हैं. अब वक्त आ गया है कि किसानों के साथ ही मुस्लिम और हिंदू समुदाय के लोग खड़े हों, जिससे सरकार की नींद खुले और किसानों को राहत मिल सके.
'महंगाई चरम सीमा पर होगी'
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि इस समय पूरे देश में बेचैनी का माहौल है. किसान कई माह से सड़कों पर हैं. अब यह आंदोलन किसानों का नहीं, बल्कि देश के हर एक नागरिक का आंदोलन है. एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार जिस तरह से भंडारण की पूरी खुली छूट दे रही है, उससे बड़े-बड़े उद्योगपति बड़ी तादाद में अपने गोदामों में अन्न का भंडारण कर लेंगे और मनचाहे दामों पर बेच देंगे. इससे महंगाई अपनी चरम सीमा पर होगी.
उन्होंने कहा कि सरकार को एमएसपी तय करनी चाहिए और किसानों की मांगों को मान लेना चाहिए. अगर सरकार अब किसानों की मांगों को नहीं मानती है तो आने वाले दिनों में मुस्लिम समाज और हिंदू समाज अन्नदाता के साथ खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करेगा.