उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IMC चीफ मौलाना तौकीर का एलान, सोमवार को देंगे गिरफ्तारी - फरहत जमाली की गिरफ्तारी

रामपुर मजार हाफिज के संचालक फरहत जमाली की गिरफ्तारी पर IMC के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा भड़क उठे हैं. उन्होंने सोमवार को अपनी गिरफ्तारी देने का एलान किया है.

IMC चीफ मौलाना तौकीर
IMC चीफ मौलाना तौकीर

By

Published : Feb 13, 2021, 9:47 PM IST

बरेलीः इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वह सोमवार को गिरफ्तारी देंगे. उन्होंने रामपुर में मजार हाफिज के संचालक फरहत जमाली के खिलाफ की गई पुलिसिया कार्रवाई पर रोष जताया. उन्होंने सरकार और प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाए हैं.

IMC चीफ मौलाना तौकीर ने गिरफ्तारी देने का किया एलान.

एडीजी दफ्तर में देंगे गिरफ्तारी
मौलाना तौकीर रजा ने एलान किया है कि सोमवार को दोपहर बाद वह दरगाह से निकलेंगे और एडीजी दफ्तर पहुंचकर गिरफ्तारी देंगे. मौलाना तौकीर रजा दरगाह आला हजरत खानदान से ताल्लुक रखते हैं.

शुक्रवार को रामपुर गए थे तौकीर रजा
आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा शुक्रवार को किसान आंदोलन की हिमायत में रामपुर में दरगाह सज्जादा नशीं के साथ पुलिस अधिकारी द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने के बाद मुसलमानों और दरगाह में आस्था रखने वालों की नाराजगी पर रामपुर पहुंचे थे. आईएमसी प्रमुख ने बरेली वापसी करने के बाद कहा कि सरकार अपनी नाकामी छुपाना चाहती है. उन्होंने आरोप लगाया कि रामपुर में जो कुछ हो रहा है वह सिर्फ और सिर्फ किसानों के आंदोलन का समर्थन करने की सजा के तौर पर भुगतना पड़ रहा है.

रामपुर के हालिया घटनाक्रम पर जताई नाराजगी
रामपुर प्रशासन पर आरोप लगाते हुए मौलाना ने कहा कि किसान आंदोलन की आवाज को दबाने के लिए स्थानीय प्रशासन आंदोलन का समर्थन करने वालों के खिलाफ साजिश रच रहा है. सज्जादा नशीं की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि देश आंदोलनों की वजह से ही आजाद हुआ है. बिना पीएम का नाम लिए उन्होंने कहा कि देश में आवाज उठाने वालों को 'आन्दोलनजीवी' कहा जाता है जिसपर उन्होंने आपत्ति भी दर्ज कराई.

सरकार पर नाकामी का लगाया आरोप
तौकीर रजा ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए ऐसा माहौल बना रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें अंदेशा है कि कल को उनके और उनके समर्थकों के खिलाफ कोई एक्शन लिया जाए, उससे अच्छा ये है कि वो खुद ही शांतिपूर्ण ढंग से गिरफ्तारी दे दें.

फोन टेप करना बताया गलत
उन्होंने कहा कि फरहद जमाली के फोन टेप किये गए हैं. फरहद जमाली के मामले में बोलते हुए उन्होंने कहा कि फोन रिकॉर्ड करना और सर्विलांश पर फोन को लगाए रखना ज्यादती है. उन्होंने सिलसिलेवार बताया कि फोन टेपिंग, फरहद जमाली की गिरफ्तारी की मुखालफत समेत किसानों के आंदोलन की हिमायत में सोमवार को दोपहर बाद गिरफ्तारी देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details