बरेली: जनपद में वाहन चालकों से अवैध वसूली का खेल शुरू हो गया है. बरेली के बदायूं रोड पर अवैध बस स्टैंड दोबारा शुरू कराने के लिए कुछ दबंगों ने विधायक के नाम पर 60 हजार रुपये प्रति माह देने की बात कही है. वाहन चालकों ने वसूली करने वाले लोगों का ऑडियो रिकॉर्ड करके एसएसपी और बिथरी विधायक से शिकायत की है. हालांकि ऑडियो में विधायक के नाम पर ही बस स्टैंड शुरू करने की बात कही जा रही है. सोशल मीडिया पर जैसे ही यह ऑडियो वायरल हुआ, वैसे ही विधायक ने अपनी तरफ से सफाई दे डाली और वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही.
अब मुकदमा दर्ज होने के बाद वादी सुमित शर्मा का कहना है कि बस स्टैंड शुरू कराने के लिए जो अवैध वसूली शुरू हुई थी, उसको लेकर मैंने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद मुझे जान का खतरा है, क्योंकि यह दबंग किस्म के लोग हैं और मुझ पर पहले भी हमला करने की कोशिश कर चुके हैं.
बस स्टैंड चलाने के नाम पर वसूली के प्रकरण पर विधायक राघवेंद्र शर्मा का कहना है कि जैसे ही बस स्टैंड चलाने के लिए अवैध वसूली का जिक्र सामने आया, वैसे ही मैंने तत्काल एसएसपी को फोन कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. हमारी सरकार में किसी भी प्रकार का अवैध धंधा नहीं होने दिया जाएगा.