बरेली: बरेली विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को रामगंगा नगर कालोनी में बने मंदिर-मस्जिद की आड़ में अवैध धार्मिक निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की. प्राधिकरण की टीम ने दोनों धार्मिक स्थलों के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया.
पूरा मामला
बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र की रामगंगा नगर कालोनी बीडीए का ड्रीम प्रोजेक्ट है, वहां पर बरेली विकास प्राधिकरण कॉलोनी बना रहा है. यहां कुछ लोगों ने अवैध धार्मिक निर्माण कर रखा था. गुरुवार को बीडीए की टीम पुलिस की मदद से कार्रवाई करने पहुंची.
पुलिस ने विरोध करने वालों को खदेड़ा पुलिस ने लोगों को खदेड़ा
कई थानों की पुलिस की मौजूदगी में बीडीए ने अवैध धार्मिक स्थलों को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान पुलिस और बीडीए टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सभी को खदेड़ दिया. बीडीए की इस कार्रवाई से आसपास के लोगों में हड़कम्प मच गया.
बीडीए की बढ़ी आय
बीडीए उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ने बताया कि बीडीए लगातार अवैध निर्माणों पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है. बीडीए ने पिछले एक माह में एक दर्जन से अधिक अवैध कालोनियों पर जेसीबी चलाई है. बीडीए की सख्ती के बाद भूमाफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है. अब लोग बीडीए से नक्शा पास करवाने आ रहे हैं जिसके बाद बीडीए की आय भी बढ़ी है.