उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध निर्माण के खिलाफ विकास प्राधिकरण ने चलाया अभियान - बरेली में अवैध निर्माणों के खिलाफ

बरेली जिले में विकास प्राधिकरण ने अभियान चलाकर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. शहर के मारूती बिहार काॅलोनी में अवैध रूप से बने कई मकानों को प्राधिकरण ने गिरा दिया.

प्राधिकरण ने ध्वस्त किया अवैध निर्माण.
प्राधिकरण ने ध्वस्त किया अवैध निर्माण.

By

Published : Dec 29, 2020, 6:43 PM IST

बरेली:जिले में मंगलवार को विकास प्राधिकरण ने अभियान चलाकर अवैध रूप से किए गए निर्माण को ध्वस्त कर दिया. शहर में मारुति बिहार कालोनी में बने हुए 12 से अधिक मकानों पर बुल्डोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. इन भवन मालिकों को पहले ही प्राधिकरण ने नोटिस भेजा था. बीडीए प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार ऐसी कालोनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह के निर्देश पर की गई.


विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने बताया कि बरेली विकास प्राधिकरण क्षेत्र के अन्तर्गत मो. हनीफ और अनिल कुमार सिंह आदि द्वारा बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के बदायूं रोड और इटौवा सुखदेवपुर पर मारूति बिहार नाम से लगभग तीन बीघा जमीन में अवैध काॅलोनी का निर्माण कराया जा रहा था. जिसे कार्रवाई करते हुए ध्वस्थ कर दिया गया. उन्होंने बताया कि मामले में इनके खिलाफ यूपी नगर योजना एवं विकास अधिनियम की 1973 की धारा के तहत कार्रवाई की गई.


इस दौरान प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता राजीव दीक्षित, सहायक अभियंता अनिल कुमार, प्रेम चन्द्र आर्या सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. अभियान के तहक बीडीए ने अभी हाल की में रामगंगा नगर स्थित 30 दुकानों पर कार्रवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details