उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एंटीबॉडी टेस्ट के लिये ICMR टीम पहुंची बरेली - बरेली में कोरोना केस

यूपी के बरेली में मंगलवार को आईसीएमआर की टीम ने लोगों के सैम्पल इकट्ठा किए. इस दौरान जनपद की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आईसीएमआर का पूर सहयोग किया. जनपद से आईसीएमआर की टीम ने 500 सैम्पल इकट्ठा किए.

एंटीबॉडी टेस्ट के लिये ICMR टीम पहुंची बरेली
एंटीबॉडी टेस्ट के लिये ICMR टीम पहुंची बरेली

By

Published : Dec 29, 2020, 10:38 PM IST

बरेलीः इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की एक टीम मंगलवार को जनपद पहुंची. आईसीएमआर की टीम जनपद में लोगों के एंटीबॉडी चेक कर रही है. टीम ने अब तक कुल 500 सैम्पल इकट्ठा किये हैं. आईसीएमआर की टीम जनपद में स्वास्थ विभाग के साथ संयुक्त रूप से जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि टीम लोगों की प्रतिरोधक क्षमता का आंकलन कर रही है. जिसकी रिपोर्ट जांच के बाद भेजी जाएगी.

500 लोगों के सैम्पल किए इकट्ठा
बता दें कि आईसीएमआर की टीम सीरो सर्वे के जरिए लोगों की प्रतिरोधक क्षमता की जानकारी करने के लिए अलग अलग भागों में पहुंची है. जनपद में आईसीएमआर की टीम ने 400 लोगों के सैम्पल इकट्ठा किए हैं वहीं स्वास्थ्य विभाग ने 100 लोगों के सैंपल लिए हैं.

सैम्पल को किया जाएगा फ्रिज
इटीवी भारत से बातचीत के दौरान आईसीएमआर टीम के प्रतिनिधिमंडल में शामिल गणेश मेहता ने बताया की सीरम को आइस बॉक्स में माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तापमान में सुरक्षित कर लिए गया है. इन्हें पहले आगरा फिर दो दिन बाद चेन्नई के अयापकम स्थित आइसीएमआर के नेशनल इंस्टीट्यूट आफ एपिडेमियोलॉजी में भेजा जाएगा. यहां माइक्रोबायोलाजिस्ट एंटीबाडी का टेस्ट करेंगे. इसके जरिए संक्रमण के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता की जांच की जा सकेगी.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीत कुमार शुक्ला ने बताया कि ये टीम अलग-अलग स्थानों पर जांच कर रही है. स्वास्थ्य विभाग ने इनका पूरा सहयोग किया है. यह टीम बुधवार को जनपद से उन्नाव के लिए रवाना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details