बरेलीः इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की एक टीम मंगलवार को जनपद पहुंची. आईसीएमआर की टीम जनपद में लोगों के एंटीबॉडी चेक कर रही है. टीम ने अब तक कुल 500 सैम्पल इकट्ठा किये हैं. आईसीएमआर की टीम जनपद में स्वास्थ विभाग के साथ संयुक्त रूप से जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि टीम लोगों की प्रतिरोधक क्षमता का आंकलन कर रही है. जिसकी रिपोर्ट जांच के बाद भेजी जाएगी.
500 लोगों के सैम्पल किए इकट्ठा
बता दें कि आईसीएमआर की टीम सीरो सर्वे के जरिए लोगों की प्रतिरोधक क्षमता की जानकारी करने के लिए अलग अलग भागों में पहुंची है. जनपद में आईसीएमआर की टीम ने 400 लोगों के सैम्पल इकट्ठा किए हैं वहीं स्वास्थ्य विभाग ने 100 लोगों के सैंपल लिए हैं.