बरेली: जिले में बुधवार को 12 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई और इसमें 5 मरीज रैंडमली पाए गए. आईसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक एक भी संक्रमित में अगर संक्रमण का सोर्स न मिले तो यह सामुदायिक संक्रमण की शुरुआत हो सकती है. जिले में अब तक करीब सौ संक्रमित ऐसे हैं, जिनमें संक्रमण का सोर्स लापता है.
संक्रमण के सोर्स का नहीं पता
सर्विलांस टीम सोर्स खोज ही नहीं पा रही है. इसे देखते हुए शहर के प्रमुख चिकित्सकों ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार बुधवार को 12 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसमें 5 मरीज रैंडमली पाए गए. वहीं मंगलवार को 29 कोरोना पॉजिटिव मिले, इसमें 20 के सैंपल रैंडमली लिए गए थे. इसी तरह सोमवार को मिली रिपोर्ट में 30 और रविवार को 17 रैंडम सैंपल लिए गए थे, वे पॉजिटिव मिले हैं.