उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: 12 कोरोना संक्रमितों में से 5 का नहीं पता चल रहा सोर्स, एक्टिव मामले 272 - आईसीएमआर

बरेली जिले में बुधवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक 12 नए कोरोना के केस मिले हैं. इन मरीजों में 5 मरीज रैंडमली पाए गए हैं, यानी इनमें कोरोना के बिल्कुल लक्षण नहीं थे. आईसीएमआर के मुताबिक इस तरह संक्रमण का सोर्स न मिलने से सामुदायिक संक्रमण की शुरुआत हो सकती है.

एक दिन में मिले 12 मरीज
एक दिन में मिले 12 मरीज

By

Published : Jul 9, 2020, 6:53 AM IST

बरेली: जिले में बुधवार को 12 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई और इसमें 5 मरीज रैंडमली पाए गए. आईसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक एक भी संक्रमित में अगर संक्रमण का सोर्स न मिले तो यह सामुदायिक संक्रमण की शुरुआत हो सकती है. जिले में अब तक करीब सौ संक्रमित ऐसे हैं, जिनमें संक्रमण का सोर्स लापता है.

संक्रमण के सोर्स का नहीं पता
सर्विलांस टीम सोर्स खोज ही नहीं पा रही है. इसे देखते हुए शहर के प्रमुख चिकित्सकों ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार बुधवार को 12 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसमें 5 मरीज रैंडमली पाए गए. वहीं मंगलवार को 29 कोरोना पॉजिटिव मिले, इसमें 20 के सैंपल रैंडमली लिए गए थे. इसी तरह सोमवार को मिली रिपोर्ट में 30 और रविवार को 17 रैंडम सैंपल लिए गए थे, वे पॉजिटिव मिले हैं.

संदिग्ध मानकर लिए गए सैम्पल
रैंडम सैंपल यानी शहर के विभिन्न इलाकों में घूमकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ऐसे सैम्पल लिए, जो पहले किसी भी संक्रमित के संपर्क में नहीं आए हैं. सिर्फ उन्हें संदिग्ध मानकर उनके सैम्पल लिए गए, बाद में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी.

एक्टिव मामलों की संख्या 272
इससे पहले भी करीब 30 से ज्यादा संक्रमित मरीजों में संक्रमण का सोर्स नहीं मिल सका है. दरअसल सैंपलिंग बढ़ने से संक्रमितों की तादात बढ़ी है, लेकिन इनमें सोर्स का पता न होना चिंताजनक है. विशेषज्ञों की मानें तो इसे सामुदायिक संक्रमण की शुरुआत माना जा सकता है. जिले में अब तक कुल 475 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए, इसमें एक्टिव मामले 272 हैं. वहीं 286 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि कोरोना से अब तक 17 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details