उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Aug 4, 2019, 7:51 AM IST

ETV Bharat / state

बरेली: यह आईएएस अफसर शहर को वापस दिलवाएगी गिरा हुआ झुमका, जानिए कैसे

यूपी के बरेली की आईएएस दिव्या मित्तल ने बरेली को पुरानी पहचान दिलाने का कार्य शुरू कर दिया है. झुमका और बरेली शहर का पुराना नाता है. उन्होने शहर में एक ऐसी जगह तलाश ली है जहां बरेली के झुमके को लगाया जा सके.

आईएएस शहर को वापस दिलवाएगी गिरा हुआ झुमका.

बरेली: सन 1966 में अभिनेत्री साधना ने 'मेरा साया' फिल्म में एक गाना गाया था "झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में". तभी से झुमका और बरेली शहर का नाता जुड़ गया था. बरेली को अपनी पुरानी पहचान दिलाने के लिए बरेली विकास प्राधिकरण की चेयरपर्सन और आईएएस दिव्या मित्तल ने शहर के इंट्री पॉइन्ट परसाखेड़ा के जी रो पॉइन्ट पर करीब 28 फुट ऊंचा झुमका लगाने की बात कही है जो सभी को आकर्षित करेगा.

आईएएस शहर को वापस दिलवाएगी उसकी पहचान.


बीडीए ने फिर उठाया बीड़ा -
इस मामले पर जब ईटीवी भारत संवाददाता ने बरेली विकास प्राधिकरण की चेयरपर्सन और आईएएस दिव्या मित्तल से बात की तो उन्होंने बताया कि शहर में पहले भी इस तरह की कोशिश की गई थी, लेकिन किसी वजह से यह परवान नहीं चढ़ पाई. दिव्या मित्तल ने बताया कि पहले डेलापीर और उसके बाद कम्पनी बाग को चुना गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. लेकिन अब बरेली विकास प्राधिकरण ने फिर से बीड़ा उठाया है जो पूरा होने जा रहा है.


पूरा प्रोजेक्ट हुआ तैयार -
बीडीए चेयरपर्सन ने जानकारी दी कि शहर की जनता से झुमके के डिजाइन मंगवाये गए थे. हमने डिजाइन फाइनल कर लिया है. इस प्रोजेक्ट में रुहेलखंड अस्पताल के डॉक्टर केशव अग्रवाल भी मदद कर रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि जीरो पॉइन्ट पर झुमका लगाने का काम भी शुरू हो चुका है.


इस महीने पूरा हो जाएगा प्रोजेक्ट -
आईएएस दिव्या मित्तल ने बताया कि मेरा साया फिल्म के इस गाने से बरेली को एक पहचान मिली है. इसी वजह से बरेली विकास प्राधिकरण ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शहर के इंट्री पॉइन्ट परसाखेड़ा के जीरो पॉइन्ट पर झुमका लगाने का काम शुरू हो चुका है. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में करीब 40 लाख का खर्च आएगा. दिव्या मित्तल ने कहा कि खुशी की बात है कि यह कार्य इस महीने हर हाल में पूरा हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details