बरेलीःजिले खिरनी गांव में मकान का छज्जा गिरने से पति-पत्नी और बेटा घायल हो गए. तीनो घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छज्जा उस वक्त गिरा, जब पति-पत्नी और बेटा घर में चारपाई पर लेटे थे. हादसा होते ही घर में चीखपुकार मच गई.
घर का छज्जा गिरने से पति-पत्नी और बेटा घायल - बरेली समाचार
उत्तर प्रदेश के बरेली में मकान का छज्जा गिरने से पति-पत्नी और बेटा घायल हो गए. खिरनी गांव में मकान का छज्जा उस वक्त गिरा, जब तीनों घर में चारपाई पर लेटे थे.
खिरनी गांव में हुआ हादसा
बरेली थाना क्षेत्र के खिरनी गांव में मेघनाथ अपनी पत्नी सूरजमुखी और बेटे शिवम (12) के साथ रहते हैं. बताया जा रहा है कि मेघनाथ अपने घर में चारपाई पर लेटे थे कि तभी उनके मकान का छज्जा अचानक गिर गया. जब तक कुछ समझ पाते तब तक छज्जे का मलबा मेघनाथ, उनकी पत्नी और बेटे के ऊपर जा गिरा. छज्जा गिरने से तीनों मलबे में दबकर घायल हो गए.
ग्रामीणों ने तीनों घायलों को मलबे से निकाला बाहर
मकान का अचानक गिरे छज्जे के मलबे में दबकर घायल तीनों लोगों की चीख पुकार सुनकर गांव वाले दौड पड़े. लोगों ने मलबे में दबे तीनों घायलों को निकाल कर इलाज के लिए पहले तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर तीनों को बरेली के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. मेघनाथ के भांजे वीरेश ने बताया कि तीनों तीनों एक चारपाई पर थे कि तभी अचानक उनके घर में बना छज्जा गिर गया.
यह भी पढ़ें-4 सेकंड में जिंदगी खत्म, आप भी देखें हादसे का वीडियो
लगभग 20 साल पुराना है मकान
जिस मकान का छज्जा गिरने से तीन लोग घायल हुए वह मकान लगभग 20 साल पुराना है. इस मकान को मेघनाथ के पिताजी ने लगभग 20 साल पहले बनवाया था. इस मकान में मेघनाथ अपने परिवार के साथ रहते थे.