बरेलीः जिले में थाना सुभाष नगर के करेली इलाके में मंगलवार को अजब मामला सामने आया है. एक व्यक्ति कई दिन से मृत पत्नी के साथ रह रहा था. पत्नी के मरने की उसने किसी को सूचना नहीं दी थी. मंगलवार को जब उसके घर से भीषण दुर्गंध आने लगी तो पड़ोसियों को शंका हुई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पहुंचकर जांच की तो पता चला कि उस व्यक्ति की पत्नी का शव सड़ चुका है.
चार-पांच दिन पहले मौत
जब पुलिस पहुंची और पति से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी पत्नी ममता की बीमारी के चलते पांच या छह दिन पहले ही मौत हो चुकी है. पुलिस ने संदेह होने पर पति मनोज को हिरासत में ले लिया और मामले की पूछताछ शुरू कर दी.