उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गजब! पत्नी के मरने की नहीं दी सूचना, कई दिन से शव के साथ रह रहा था - पत्नी के मरने के बाद भी शव के साथ रह रहा था पति

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक व्यक्ति के घर से दुर्गंध आने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची तो नजारा देखकर चौंक गई.

बरेली
बरेली

By

Published : May 26, 2021, 4:59 AM IST

बरेलीः जिले में थाना सुभाष नगर के करेली इलाके में मंगलवार को अजब मामला सामने आया है. एक व्यक्ति कई दिन से मृत पत्नी के साथ रह रहा था. पत्नी के मरने की उसने किसी को सूचना नहीं दी थी. मंगलवार को जब उसके घर से भीषण दुर्गंध आने लगी तो पड़ोसियों को शंका हुई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पहुंचकर जांच की तो पता चला कि उस व्यक्ति की पत्नी का शव सड़ चुका है.

चार-पांच दिन पहले मौत
जब पुलिस पहुंची और पति से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी पत्नी ममता की बीमारी के चलते पांच या छह दिन पहले ही मौत हो चुकी है. पुलिस ने संदेह होने पर पति मनोज को हिरासत में ले लिया और मामले की पूछताछ शुरू कर दी.

ये बोले अधिकारी
एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि डायल 112 को सूचना मिली थी कि सुभाषनगर थाना क्षेत्र के करेली के एक घर मे शव पड़ा है. इसके चलते काफी दुर्गन्ध आ रही है. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा महिला का पति शव के पास बैठा हुआ है. पुलिस ने जब उससे पूछताछ शुरू की तो पता चला कि पति का नाम मनोज है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पति को भी हिरासत में ले लिया है.

इसे भी पढ़ेंः जिसे गोली लगी, उसे थाने पर बैठाकर घंटों पूछताछ करती रही पुलिस

दहेज हत्या का आरोप
महिला के परिजनों ने मनोज पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी पति से पूछताछ शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details