बरेली :पोर्न देखकर हैवानियत करने वाले पति के खिलाफ पत्नी पुलिस के पास पहुंच गई. पत्नी ने पति समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस को बताया है कि उसके पति ने उसका अश्लील वीडियो बनाया है. उसे ब्लैकमेल किया और धमकाकर कोर्ट मैरिज कर ली. आरोपी पति संभल का रहने वाला है.
पीड़िता संजयनगर इलाके की रहने वाली है. उसके पिता मंदिर में पुजारी हैं. पति की हैवानियत से बचने के लिए वह एसएसपी ऑफिस पहुंच गई और अपनी आपबीती सुनाई. बताया कि करीब डेढ़ साल पहले परिवार की माली हालत खराब होने की वजह से वह एक ब्यूटी पार्लर में काम करने लगी थी. इसी दौरान उसकी दोस्ती एक युवक से हो गई. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई.
अश्लील वीडियो बनाई, ब्लैकमेल कर की शादी
पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि जल्द ही आरोपी का असली चेहरा सामने आ गया. उसने उसकी अश्लील वीडियो बना ली. इसके बाद उसे ब्लैकमेल कर कोर्ट मैरिज की. शादी के बाद आरोपी पति उसे दिल्ली ले गया. यहां उसने एक कमरे में रखा. इसके बाद वह उसके साथ क्रूरता से पेश आने लगा. उसे नशीली दवाएं भी खिलाई जाती थीं.