बरेली :बरेली जिले में दहेज की मांग पूरी न होने पर तीन तलाक देने का मामला आया है. आरोप है, कि एक व्यक्ति अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. दहेज की मांग पूरी न होने पर उसने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. मामला जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र का है, जहां एक गांव में पीड़िता का निकाह 15 दिसंबर 2019 को नफीस अहमद के साथ हुआ था. निकाह के कुछ दिन बाद नफीस अहमद पीड़िता को दहेज में 2 लाख रुपये और इनवर्टर की मांग करने लगा. दहेज में इनवर्टर और नकद न मिलने से खफा ससुराल पक्ष के लोग पीड़ित महिला के साथ मारपीट करने लगे. पीड़िता ने जब मारपीट का विरोध किया तो उसके पति नफीस अहमद ने तीन तलाक देकर महिला को घर से बाहर निकाल दिया.
ससुराल पक्ष से प्रताड़ित व तीन तलाक की शिकार महिला ने अपने पति के भाई पर गंभीर आरोप लगाया है. महिला ने आरोप लगाया कि उसका देवर गंदी नियत से उसकी ओर देखता था. महिला का आरोप है, कि देवर के कारनामें से उसकी ससुराल के लोग वाकिफ थे. महिला ने जब देवर की शिकायत परिजनों से की, तो सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की. घटना के बाद पीड़िता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है.