उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज में नहीं मिली बुलेट तो शौहर ने कहा-तलाक तलाक तलाक - triple talaq

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक ने दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने बताया कि उसका शौहर शादी के बाद से ही उसके साथ मारपीट करता था और दहेज लाने के लिए कहता था.

महिला को पति ने दिया तीन तलाक.
महिला को पति ने दिया तीन तलाक.

By

Published : Jul 4, 2021, 6:39 AM IST

बरेली : जिले के कैंट थाना क्षेत्र से तीन तलाक का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला से उसके शौहर ने दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की थी. आरोप है कि शादी के कई महीने बाद भी डिमांड पूरी न होने पर आरोपी शौहर ने पत्नी को तीन तलाक कहकर घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

दहेज के लिए दिया तलाक, घर से किया बाहर

कैंट थाना क्षेत्र की रहने वाली नाजिया बी का निकाह 12 नवंबर 2020 को नदीम अहमद के साथ हुआ था. निकाह के वक्त नाजिया के घरवालों ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज देकर बेटी को विदा किया था. दो तीन महीने तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा. बाद में ससुराल वाले दहेज के लिए नाजिया को परेशान करने लगे.

शौहर नदीम अहमद और अन्य ससुराल वाले दहेज के तौर पर बुलेट मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट करने लगे. जब महिला के मायके वालों ने बुलेट मोटरसाइकिल देने से इनकार कर दिया तो नाराज ससुराल वालों ने नाजिया को मारपीट कर घर से निकाल दिया. हालांकि, रिश्तेदारों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन दहेज लोभी पति ने उसे अपने साथ रखने से साफ इनकार करते हुए तीन तलाक दे दिया.

इसे भी पढ़ें-शादी के 6 महीने में खुली पति की पोल, मेहर की रकम के लिए SSP के पास पहुंची पीड़िता

पुलिस ने दर्जकिया मुकदमा

पीड़ित नाजिया की शिकायत पर एडीजी बरेली जोन के आदेश पर बरेली कैंट थाने में महिला के शौहर नदीम अहमद सहित 5 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

कैंट इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता ने दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक देने संबंधी तहरीर दी है. पुलिस आरोपों की जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details