बरेली : जिले के कैंट थाना क्षेत्र से तीन तलाक का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला से उसके शौहर ने दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की थी. आरोप है कि शादी के कई महीने बाद भी डिमांड पूरी न होने पर आरोपी शौहर ने पत्नी को तीन तलाक कहकर घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
दहेज के लिए दिया तलाक, घर से किया बाहर
कैंट थाना क्षेत्र की रहने वाली नाजिया बी का निकाह 12 नवंबर 2020 को नदीम अहमद के साथ हुआ था. निकाह के वक्त नाजिया के घरवालों ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज देकर बेटी को विदा किया था. दो तीन महीने तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा. बाद में ससुराल वाले दहेज के लिए नाजिया को परेशान करने लगे.
शौहर नदीम अहमद और अन्य ससुराल वाले दहेज के तौर पर बुलेट मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट करने लगे. जब महिला के मायके वालों ने बुलेट मोटरसाइकिल देने से इनकार कर दिया तो नाराज ससुराल वालों ने नाजिया को मारपीट कर घर से निकाल दिया. हालांकि, रिश्तेदारों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन दहेज लोभी पति ने उसे अपने साथ रखने से साफ इनकार करते हुए तीन तलाक दे दिया.