बरेलीःतीन तलाक पर कानून बनने के बाद भी मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला जिले के किला थाना क्षेत्र का है. यहां की रहने वाली महिला ने जिससे प्रेम विवाह किया था उसी ने ही व्हाट्सएप पर तीन तलाक तलाक दे दिया. अब पीड़ित महिला पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रही है और कार्रवाई की मांग कर रही है.
किला थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि उसका एक रिश्तेदार से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके बाद मई 2020 में मैंने उससे प्रेम विवाह कर लिया और ससुराल में रहने लगी. पीड़िता का आरोप है कि प्रेम विवाह करने के कारण वह अपने मायके से कोई दहेज नहीं लेकर आई जिसके चलते उसका पति और ससुराल वाले उसे आए दिन परेशान करते थे. जब उसने यह बात अपने मायके वालों को बताई तो उन्होंने मार्च 2021 में ससुराल वालों को बुलाकर उसकी विदाई की जिसमें 500000 खर्च किए. इसके बावजूद भी उसके ससुराल वालों की मांग पूरी नहीं हुई और दहेज में कार न मिलने के चलते उसे परेशान करने लगे. मांग पूरी नहीं हुई तो 18 मई 2022 में उसे घर से निकाल दिया, तब से अपने मायके में रह रही थी.
पीड़िता का आरोप है कि सोमवार की रात उसके व्हाट्सएप पर पति ने तीन तलाक लिखकर उसे तलाक दे दिया और कहा कि उससे आज के बाद उसका रिश्ता खत्म. उसने तुरंत यह जानकारी अपने मां और अन्य घर वालों को दी. इसके बाद उन्होंने ससुराल वालों से बात की पर उन्होंने उनकी एक न सुनी. व्हाट्सएप पर तीन तलाक देने के बाद पीड़िता ने इंसाफ की गुहार लगाने के लिए बरेली पुलिस से शिकायत की है. इसके बाद किला थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता का पति से शादी से पहले प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन महिला के घरवालों ने उसका निकाह 2017 में मुंबई के रहने वाले एक युवक से कर दिया और वह उसके साथ राजी खुशी रह रही थी और उससे एक बेटा भी है. निकाह होने के बाद पहले प्रेमी ने पीड़िता और उसके बीच हुई बातों को उसके ससुराल वालों को भेज उसका तलाक करा दिया. जिसके बाद वह मायके में आकर रहने लगी और इसी दौरान फिर से पहले प्रेमी से पीड़िता ने 2020 में लव मैरिज कर ली और आखिरकार उस प्रेमी ने 1 अक्टूबर की रात व्हाट्सएप पर तीन तलाक का मैसेज भेज रिश्ता खत्म कर लिया. किला थाने के इंस्पेक्टर शुतांशु शर्मा ने बताया कि महिला ने लिखित शिकायत दी है. शिकायत के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-तीन तलाक देकर विवाहिता को घर से निकाला