उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: पति से की देवर की शिकायत, तो फोन पर मिला तीन तलाक - husband gave the wife teen talaq

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में तीन तलाक का एक मामला सामने आया है. जहां पति से देवर की शिकायत करना महिला को भारी पड़ गया. पति से देवर की शिकायत करने पर महिला के पति ने उसे तीन तलाक दे दिया. मामले में पीड़िता ने डीआईजी से गुहार लगाई है. डीआईजी के आदेश पर पति सहित देवर पर केस दर्ज कर लिया गया है.

etv bharat
पति ने फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक.

By

Published : Mar 4, 2020, 2:49 AM IST

बरेली: जिले में एक महिला को पति से देवर की शिकायत का भारी पड़ गया. महिला के शिकायत करने पर पति ने उसे तीन तलाक दे दिया. महिला का कहना है कि उसका देवर उसके साथ आए दिन छेड़छाड़ करता था, जिसकी शिकायत उसने अपने पति से की. नाराज पति ने फोन पर पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पीड़ित महिला ने डीआईजी से इंसाफ की गुहार लगाई तो डीआईजी के आदेश पर पति समेत देवर पर मुकदमा दर्ज कर किया गया है.

पति ने फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक.

पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक
शहर के किला निवासी एक महिला का निकाह पांच साल पहले तस्लीम नाम के युवक से हुआ था. महिला का आरोप है निकाह के पांच साल बाद भी दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित करते थे. इस बीच चचेरे देवर ने उससे दुष्कर्म का प्रयास किया, तब महिला ने इसकी शिकायत अपने पति से की. पति ने महिला की सुनने के बजाए उसे ही फोन पर तीन तलाक देकर उसे घर से निकल दिया.

पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत डीआईजी राजेश कुमार पांडे से की. ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज, घरेलू हिंसा और दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज किया गया. वहीं पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

महिला के पति ने फोन पर तीन तलाक दिया है. इस महिला के देवर ने भी इसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की है. किला थाने में मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है. अभी मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details